■ *"हर घर तिरंगा" कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर उप विकास आयुक्त महोदय,गोड्डा के द्वारा दिए गए महत्त्वपूर्ण दिशा- निर्देश।*
========================
*आज दिनांक 12.08.2023 को अपने कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त महोदय ,गोड्डा के द्वारा "हर घर तिरंगा" को लेकर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा - निर्देश दिए गए।*
*आगामी स्वतंत्रता दिवस के पूर्व "हर घर तिरंगा " कार्यक्रम को लेकर जानकारी प्रदान की गई कि आगामी स्वतंत्रता के उपलक्ष्य पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक पूरे जिले में "हर घर तिरंगा ” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।जिसे पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया है।*
*"हर घर तिरंगा"अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला खेल विभाग, गोड्डा के द्वारा आपूर्ति किए गए झंडे को विभिन्न प्रखंडों एवं अनुमंडल कार्यालय में उपलब्ध कराए गए हैं । उक्त अवसर पर घरों पर झंडा फहराने हेतु जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं अनुमंडल कार्यालय में नागरिकों को निशुल्क वितरण किया जा रहा है।जिससे जिलेवासी 13 से 15 तक अपने घरों पर तिरंगे का ध्वजारोहण कर सकेंगे।*
*उक्त कार्यक्रम को लेकर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, गोड्डा जिला को निर्देशित किया गया कि नागरिकों के "हर घर तिरंगा" के सफल क्रियान्वयन हेतु उनके द्वारा Selfie upload करने लिए निमित जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार कराया जाए। साथ ही साथ नागरिको को झंडे के साथ Selfieupload करने Social Media के Official* *hashtagharghartirangs का*
*उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित किए जाएं।*
*जिलेवासी 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगे का ध्वजारोहण कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दें।इस अवसर पर उपविकास आयुक्त महोदय के द्वारा जिलावासियों से अपील की गई ,कि आप सभी आगामी दिवसों में आयोजित हो रहे "हर घर तिरंगा " कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए हर्षोल्लास के साथ आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम को मनाएं।*



0 Comments