Translate

20 septembr को नामकुम प्रखंड के सभागार में प्रखंड प्रमुख श्रीमती आशा कच्छप के अध्यक्षता में सिद्धों कान्हू युवा खेल क्लब का प्रखंड स्तरीय सदस्यों का गठन किया गया।

 20 septembr को  नामकुम प्रखंड के सभागार में प्रखंड प्रमुख श्रीमती आशा कच्छप के अध्यक्षता में सिद्धों कान्हू युवा खेल क्लब का प्रखंड स्तरीय  सदस्यों का गठन किया गया। विदित हो कि नामकुम प्रखंड के सभी ग्रामों में ग्राम स्तरीय सिद्धों कान्हू युवा खेल क्लब का गठन ग्राम सभा के माध्यम से किया गया है । ग्राम स्तर पर गठित सिद्धों कान्हू युवा खेल क्लब के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्य गण द्वारा ही प्रखंड स्तर के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्य का चयन  किया गया । बैठक में पवन कच्छप पंचायत चंदाघासी को अध्यक्ष/ अल्बर्ट बिंहा पंचायत आरा को उपाध्यक्ष तथा प्रकाश लकड़ा पंचायत कुटियातू को सचिव पद के  चयन किया गया एवं कार्यकारिणी के सदस्य हेतु 18 सदस्यों का चयन किया गया । इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री ज्ञान शंकर जायसवाल ने सभी चयनित सिद्धों कान्हू युवा खेल के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्यों को बधाई के साथ शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्लब के गठन हो जाने से नामकुम क्षेत्र में खेल के सभी आयामों में और बेहतर तरीके से कार्य किया जा सकेगा एवं युवाओं की प्रतिभा को बेहतर तरीके से तराशा जाएगा ।इस बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य श्री विपिन टोप्पो ,महिला प्रसार पदाधिकारी श्रीमती रेणु कुमारी, कुमार रितेश ,पारस सिन्हा एवं विभिन्न ग्राम से आए सिद्धो कान्हू युवा खेल के पदाधिकारी कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments