Translate

श्री श्रीचंद्र भगवान का 529 वां अवतरण दिवस 24 को समारोह पूर्वक मनाया जाएगा।

श्री श्रीचंद्र भगवान का 529 वां अवतरण दिवस 24 को समारोह पूर्वक मनाया जाएगा।
सज्जन कुमार गर्ग 
जमालपुर।लौहनगरी जमालपुर के श्री योगमाया बड़ी दुर्गा स्थान में  चौबीस सितंबर को समारोह पूर्वक उदासीनार्चाय भगवानश्री श्रीचन्द्र के 529 वां अवतरण दिवस मनाया जाएगा इस आशय की जानकारी देते हुए आश्रम के महंत डॉ मनोहर दास उदासीन ने 
बताया कि एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान आर्चाय पूजन,हवन, स्तुति,अरदास, पुष्पांजलि, प्रसाद वितरण,तथा भंडारा के कार्यक्रम हो्ंगें।वही संघ्या समय महिला मंडली द्वारा 108 दीपों की दीप माला प्रज्ज्वलित भी की जाएगी।महंत श्री ने बताया कि आचार्य श्री श्रीचंद्राचार्य  उदासीन संप्रदाय के ही नहीं, बल्कि विश्व की एक महान विभूतियों में हैं।उन्होंने हिन्दूधर्म कीप्रतिष्ठा को पुनर्जीवित करते हुए राष्ट्रीय,अखंडता, स्वाधीनता,समानता,लोकजागरणसमाज उद्धार दलितोद्धार तथा ज्ञान भक्ति का समुच्य स्वीकार कर विखंडित होती हुई हिन्दु समाज को उत्तर से दक्षिण तथा पूरब से पश्चिम तक एकता सूत्र में पिरो दिया।उन्होंने कहा कि उदासीन सम्प्रदाय अनादि है जो विशुद्ध और वैदिक हैं।आदि पुरुष नारायण ने इसका प्रवर्तन किया।आदि प्रवर्तक सनकादि चार भाई थे।श्रीचन्दजी महाराजकी चौबीस अवतारों में गणना होती हैं।मघ्य युग में इस परंपरा की धारा कुछ मंद पड़ गयी थीं। इसे फिर से प्रकाशित आलोकित करने के लिए भगवान शिव ने श्रीचन्द्र जी के रुप में अवतार लिया।इनका जन्म संवत १५५१ भादप्रद शुल्क नौवीं के दिन तलबणडी ननकाना मेंउनका जन्म हुआ।इसी उपलक्ष्य में समारोह पूर्वक अवतरण दिवस  मनाई जाते हैं। गौरतलब है कि जमालपुर मुंगेर के साथ ही मुख्यालय प्रयागराज, हरिद्वार उज्जैन नासिक अमृतसर कुरुक्षेत्र अयोघ्या वनारस गया सहित संपूर्ण भारत के अलावा विदेशों में भी इनके अनुयायियों द्वारा भक्ति भाव के साथ मनाई जाती हैं।

Post a Comment

0 Comments