सज्जन कुमार गर्ग
जमालपुर।भारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान इरिमी जमालपुर में चल रहे राजभाषा पखवाड़ा के क्रम में आज संस्थान के सभा कक्ष में मुख्य अनुदेशक तथा लिपिक वर्गीय कर्मचारी के लिए हिंदी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता का आयोजित की गई प्रतियोगिता में कुल सौलह प्रतिभागियों शामिल हुए उपमुख्य राजभाषा अधिकारी सह आचार्य ईएनएचएम एवं आईटी,जीवन पाल सिंह के नेतृत्व में आयोजित प्रतियोगिता में उन्होंने बताया कि
इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य प्रतिभागियों में राजभाषा के प्रति अभिरुचि पैदा करने के साथ-साथ उनके टिप्पण और प्रारूप लेखन क्षमता का आकलन करना था इसमें पूछे गए सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य था एकसौअंकों के प्रश्न के लिए प्रतिभागियों को कुल एक घंटे का समय दिया गया प्रश्नों की प्रकृति राजभाषा विषयक संवैधानिक उपबंध कार्यालय में उपयोग होने वाली टिप्पणी पत्र लेखन तथा पत्र लेखन में प्रयुक्त होने वाली प्रशासनिक शब्दावलियों से संबंधित थे वही शिक्षक के रूप में व्याख्याता कैरिज एंड वैगन अयूब खान थे प्रतियोगिता का संचालन राजभाषा कार्मिक डॉ हिमालय कुमार हिमांशु कर रहे थें बताया कि सभी प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को आगामी राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा प्रतियोगिता में शामिल सुमन कुमार गिरीश वर्मा संजय सिंह सुधा चौरसिया रामानुज राय प्रेमचंद मनोज नीतीश शिवनंदन रविंद्र मोहन शर्मा शुभम कुमार संजुक्ता कुमारी अभिजीत दुबे कृष्ण शंकर झा राजीव कुमार तथा अंजलिका कुमारी शामिल थे।


0 Comments