Translate

अमृत वाटिका देश के शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है और देशभक्ति के प्रति सम्मान है : अजय राय

12 सितम्बर 23  प्रकाशनार्थ

अमृत वाटिका देश के शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है और देशभक्ति के प्रति सम्मान है : अजय राय 
भारतीय जनता पार्टी लालपुर मंडल की ओर से भाजपा रांची महानगर अध्यक्ष श्री के. के गुप्ता के नेतृत्व में पी एन बोस कंपाउंड में " मेरी माटी मेरी देश " कार्यक्रम  के तहत घर-घर घूम कर शहीदों के सम्मान में बनने वाले अमृत वाटिका के लिए एक चुटकी माटी एवं चावल एकत्रित करते किया गया जिसे भाजपा झारखंड प्रदेस के माध्यम से दिल्ली भेजा जाएगा। कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत बीजेपी झारखंड के कार्य समिति के सदस्य व भाजपा प्रदेश मीडिया संपर्क विभाग के संयोजक  अजय राय ने कहा कि
दिल्ली में बनने जा रहे अमृत वाटिका देश के शहीदों के प्रति सम्मान है और उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि जिसे हर भाजपा कार्यकर्ता अपना सहयोग देकर उसमें अपनी सहभागिता निभाएगा।

भाजपा रांची  महानगर के महासचिव श्री बलराम सिंह, वरुण कुमार साहू सहित भाजपा लालपुर मंडल के अध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह ,बसंत दास, मुना गुप्ता,गौरव दस्तीदार,राहुल राय के अलावा काफी संख्या में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments