गिरिडीह में भी पूरे धूमधाम एवं श्रद्धा पूर्वक से मनाई गई श्री गणेश पूजा।
गिरिडीह ---- गिरिडीह में श्री गणेश पूजा पूरे धूमधाम एवं श्रद्धा भाव से मनाई गई । इस मौके पर शहर के कचहरी रोड स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर में, हुट्टी बाजार साहू धर्मशाला के पास, बक्सीडीह रोड, मोहनपुर, पचंबा, बस स्टैंड रोड पीछे की तरफ सहित अनेक स्थान पर पंडाल बनाकर मूर्ति की स्थापना कर गणेश चतुर्थी से विधि संवत तरीके से पूजा पाठ एवं अर्चना की गई तथा प्रसाद वितरण किया गया । इन सभी पूजा स्थानों में बड़ी संख्या में भक्त जनों ने पहुंचकर गणपति बप्पा के दर्शन किए पूजा अर्चना की तथा प्रसाद ग्रहण किया । खासतौर से शहर के हुट्टी बाजार में चंद्रयान-3 की तर्ज पर वहां की पूजा समिति द्वारा पंडाल का निर्माण कराया गया था । जो की लोगों के लिए काफी आकर्षक का केंद्र बना रहा । बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर पंडाल को देखा तथा इसकी तारीफ की तथा गणपति बप्पा के मूर्ति के दर्शन किए । वहीं गुरुवार को विभिन्न स्थानों मेंपूरे विधि विधान के अनुसार मूर्ति का विसर्जन किया गया तथा इसके उपरांत कई जगह पर भव्य भंडारे का भी आयोजन भी किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया ।


0 Comments