Translate

देसी शराब के साथ चार तस्कर चढ़ें पुलिस के हत्थें,, पांच फरार तस्करों को ढुढं रही पुलिस,,

देसी शराब के साथ चार तस्कर चढ़ें पुलिस के हत्थें,, पांच फरार तस्करों को ढुढं रही पुलिस,,         
सज्जन कुमार गर्ग 
जमालपुर।ईस्ट कॉलोनी थाना पुलिस नेआज सुबह मिली सुचना पर कार्रवाई करते हुए काली पहाड़ी के तरहटी पीपल पेड़ के नजदीक से धरहरा की तरफसे शराब तस्करी कर जमालपुर की ओर आने वाले चार शराब तस्करों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से एक सौ अस्सी लीटर अवैध देशी शराब भी बरामद की हैं वही मौके का फायदा उठाकर पांच शराब तस्कर फरार होने में कामयाब रहे
इस संबंध मे ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने बताया कि सुबह गोपनीय सूचना मिली कि धरहरा की तरफ से काली पहाड़ी की तलहटी होते हुए शराब तस्करों का एक झुंड ईस्ट कॉलोनी की तरफ आ रहा है सूचना के आधार पर थाना पुलिस द्वारा चिन्हित स्थल पर पहुंचकर पुलिस शराब तस्करों का इंतजार करने लगी,आज सुबह अंधेरे में ही यह कार्रवाईकी गई इसी दौरान धरहरा की ओर से नौ व्यक्तियों को सिर पर बोरी लेकर आते देखा गया तोपुलिस दल के धावा बोलने से पहले ही पुलिस को देखकर बोरी फेंक कर पांच व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में किए हैं गए,पुलिस ने चार व्यक्तियों को दबोच लिया गया जिनमें दो नाबालिग है, सभी तस्करों को ईस्ट कॉलोनी थाना लाया गया थानाघ्यक्ष ने बताया सभी नो व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिक की दर्ज की गई है उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें ईस्ट कॉलोनी थाना के कब्रगाह  मुसहरी निवासी अजय मांझी का पुत्र फंटूश कुमार डीजल शेड कर का निवासी वकील तांती का पुत्र पवन कुमार केअलावे दोनाबालिग शामिल है घटनास्थल से फरार होने वाले शराब तस्करों के विरुद्ध भी नामजद प्राथमिक की दर्ज की गई है जिनमें थाना क्षेत्र के कब्रगाह मुसहरी निवासी सुखदेव मांझी का पुत्र मिथुन मांझी मुखिया मांझी का पुत्र गौतम मांझी उर्फ भूटरा प्रदीप तांती का पुत्र राजू तांती और गुड्डू तांती तथा कारेलाल मांझी का पुत्र उदय मांझी शामिल है.छापेमारी दल में थानाध्यक्षके नेतृत्व पुलिस पदाधिकारी  मनन सिंह और कुसलेश पांडे सहित पुलिस जवान शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments