Translate

बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करना एक दंडनीय अपराध,,मजिस्ट्रेट जमालपुर रेलवे स्टेशनपर बेटिकट यात्रियों कें विरूद्ध चला विशेष जांचअभियान,दर्जनों चढ़े हत्थे,

बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करना एक दंडनीय अपराध,,मजिस्ट्रेट          जमालपुर रेलवे स्टेशनपर बेटिकट यात्रियों कें विरूद्ध चला विशेष जांचअभियान,दर्जनों चढ़े हत्थे,  
सज्जन कुमार गर्ग 
जमालपुर मालदा रेल मंडल के जमालपुर  रेलवे जंक्शन पर रेलवे मजिस्ट्रेट कुंदन कुमार  गुप्ता के नेतृत्व में आज बेटिकट रेल यात्रा करने वाले के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया गया। अभियान  में एसीएमओ आर के मिश्रा सहित आरपीएफ और जीआरपी जवानों के अलावा कामर्शियल स्टाफ मौजूद थे। टिकट जांच अभियान में कुल एक सौ छतीस  रेलयात्रियों से नब्बे हजार रुपए जुर्माना की वसूली की गई। 
 बताया जा रहा है कि रेलवे मजिस्ट्रेट कुंदन कुमार गुप्ता ने जब से रेल जिला जमालपुर में चार्ज लिया है, तब से वह बेटिकट यात्रियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं।एक बार फिर आज भी जमालपुर में यह टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।चेकिंग के दौरान भी बेटिकट यात्रियों के बीच काफी अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा इस दौरान स्टेशन परिसर में टीटीई, रेल के कर्मचारियों के साथ-साथ पुलिस के जवान ऊपरी पैदल पुल, रेलवे प्लेटफार्म और रेल गाड़ियों के भीतर जांच पड़ताल किया और दर्जनों बेटिकट यात्रियों को धरदबोचा गया।वही पत्रकारों से रूबरू होते हुए मजिस्ट्रेट कुंदन कुमार गुप्ता ने कहा कि रेल अधिनियम में बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करना एक दंडनीय अपराध है। उन्होंने कहा कि टिकट चेकिंग अभियान जमालपुर के अलावे क्यूल, शेखपुरा, झाझा बढ़रिया रेलखंड पर भी निरंतर चलाया जाएगा। उन्होंने रेलयात्रियों से अपील करते हुए कहा कि वे ट्रेन में सफर के दौरान यात्रा टिकट लेकर ही ट्रेनपरचढ़े,और वेफिकर हो सफर करेंअन्यथा रेलवे के टिकट चेकिंगअभियान के दौरान पकड़े जाने पर उन्हें जुर्माना या जेल दोनोंभी हो सकती है।चेकिंग अभियान में आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सेपट,रेल थानाघ्क्षय राजकिशोर पासवान,सीआईटी मदन पासवान सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments