स्काउट एंड गाइड हमें जीवन में अनुशासित रहने की सीख देता है,, सुदर्शन विजय कारखाना प्रबंधक ने किया जमालपुर जिला स्काउट डेन का किया उद्घाटन,,
सज्जन कुमार गर्ग
जमालपुर।पूर्व के मिक्सड प्राइमरी स्कूल परिसर मेंआज जमालपुर जिला स्काउट डेन का उद्घाटन जिला अध्यक्ष भारत स्काउट एंड गाइड्स जमालपुर जिला सह मुख्य कारखाना प्रबंधक सुदर्शन विजय ने उद्घाटन किया।वहीस्काउट एंड गाइड के जमालपुर इकाई द्वारा विभिन्न गतिविधियां आरंभ की गई मौके पर मुख्य कारखाना प्रबंधक ने कहा कि स्काउट एंड गाइड हमें जीवन में अनुशासित रहने की सीख देता है उन्होंने अपने अन्य अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मिलकर परिसर में पौधारोपण किया इसके उपरांत उन्होंने स्काउट लीडर से परिचय प्राप्त किया जिसमें विद्या भूषण सिंह जिला सहसचिव वरुण कुमार संजय कुमार गुप्ता मोइन खान भानु प्रताप पाठक पार्वती तिर्की कृष्ण कुमार गौतम कुमार साहू राजहंस यादव शामिल थे मुख्य कारखाना प्रबंधक के साथ जिला मुख्य आयुक्त स्काउट उपमुख्य यांत्रिक अभियंता प्रसँशित कुमार उप मुख्य यांत्रिक अभियंता सी त्रिपाठी एसके मिश्रा उप मुख्य सामग्री प्रबंधक बीके राय उप मुख्य कार्मिक अधिकारी रंजीत कुमार यादव निरंजन कुमार जिला सचिव सहायक कार्मिक अधिकारी भगवान प्रसाद जैन आरएस भूषण सहित अन्य उपस्थित थे


0 Comments