Translate

एसडीओ चास द्वारा डोर टू डोर जांच के साथ ही मतदाता सूची का पन्ना वेरिफिकेशन स्थलीय जांच किया

■ आज दिनांक 16 सितंबर, 2023 को एसडीओ चास द्वारा डोर टू डोर जांच के साथ ही मतदाता सूची का पन्ना वेरिफिकेशन स्थलीय जांच किया

■ मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत घर-घर सत्यापन का पन्ना वेरीफिकेशन किया गया

================================

बोकारो :- मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत घर-घर सत्यापन कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 16 सितंबर, 2023 को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 36-बोकारो -सह- अनुमण्डल पदाधिकारी, चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत द्वारा बी0एल0ओ0 एवं पर्यवेक्षको के साथ मतदान केन्द्र संख्या 347 एवं मतदान केन्द्र संख्या 137 के मतदाता सूची का पन्ना वेरिफिकेशन किया गया, जिसमें बी0एल0ओ0 द्वारा मार्क किये गये अपसेन्ट/सिफटेड/मृत मतदाता को भी चिन्हित किया गया। साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये स्टीकर को भी प्रत्येक घर के दरवाजों में लगाया पाया। उन्होंने उपस्थित मतदाताओं जिनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज था उनसे भी बात किया तथा अन्य जानकारी भी प्राप्त की ।

स्थलीय जांच के दौरान बीएलओ, सुपरवाइजर एवं अनुमंडल कार्यालय चार्ज के कर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments