Translate

चुनावी आचार संहिता को लेकर प्रत्याशियों के साथ चुनाव समिति की बैठक


चुनावी आचार संहिता को लेकर प्रत्याशियों के साथ चुनाव समिति की बैठक

चैंबर चुनाव की आचार संहिता को लेकर आज चुनाव समिति द्वारा चैंबर भवन में प्रत्याशियों के साथ बैठक कर इसका पालन करने की अपील की गई। चुनाव पदाधिकारी ललित केडिया और पवन शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि 24 सितंबर को बिरसा मुंडा फुटबॉल ग्राउण्ड में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। आमसभा 22 सितंबर को चेंबर भवन में आयोजित है। चैम्बर के संविधान के अनुसार आमसभा से 30 दिन पूर्व बने लाइफ, कॉरपोरेट लाईफ और पैट्रोन सदस्य और 90 दिन पूर्व बने जेनरल, एफिलियेटेड और कॉरपोरेट जेनरल श्रेणी के सदस्य ही मतदान की प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे। चुनाव पदाधिकारियों ने सभी प्रत्याशियों और मतदाताओं से मतदान स्थल और उसके आसपास सफाई व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। यह भी बताया कि चुनाव में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी मतदान स्थल पर CA और CS एसोसियेशन के पदाधिकारी और विद्यार्थी चुनाव समिति और मतदाताओं का सहयोग करेंगे। चुनाव समिति में CA पंकज मक्कड़, CA श्रद्धा बगला, CS अमन पोद्दार और उनके सहयोगी भी शामिल हैं। (विस्तृत आचार संहिता संलग्न है)

बैठक में चुनाव पदाधिकारियों के अलावा प्रत्याशियों में किशोर मंत्री, आदित्य मल्होत्रा, रोहित पोद्दार, सुनिल केडिया, ज्योति कुमारी, अनिस सिंह, संजय अखौरी, श्रवण कुमार, साहित्य पवन, सुमित कक्कर, संतोष उरांव, संजय सिंह उपस्थित थे।
-
*ललित केडिया*                        *पवन शर्मा*
चेयरमैन, चुनाव समिति को चेयरमैन, चुनाव समिति 

Post a Comment

0 Comments