■ विधानसभा की लोक लेखा समिति ने विभिन्न विभागों का किया समीक्षा
■ झारखंड विधानसभा की लोक लेखा समिति के माननीय सभापति श्री नीलकंठ सिंह मुण्डा की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक,दिया जरूरी दिशा – निर्देश
■ उपभोक्ताओं को दोगुणा बिजली विपत्र वितरण की शिकायत मिलने पर सभी गांवों में शिविर लगाकर विपत्र को सही करने का दिया निर्देश
■ डेंगू के बढ़ रहें मामलों को लेकर नगर निगम/नगर परिषद/प्रखंडों एवं पंचायत क्षेत्रों में नियमित फागिंग का दिया निर्देश
================================
बोकारो :- बुधवार को झारखंड विधानसभा की लोक लेखा समिति जिले के दौरे पर थी। इस दौरान समिति के माननीय सभापति श्री नीलकंठ सिंह मुण्डा की अध्यक्षता में बोकारो परिसदन में जिले के विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। मौके पर समिति के सदस्य माननीय चंदनकियारी विधायक श्री अमर कुमार बाउरी, माननीय कोलेबिरा विधायक श्री नमन विक्सल कोनगाड़ी, उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री प्रियदर्शी आलोक, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री रजनीश कुमार, उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी.,अपर नगर आयुक्त श्री अनिल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत समेत सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
बैठक शुरू होने के साथ ही समिति के सभापति श्री नीलकंठ सिंह मुण्डा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जिलावार विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए निश्चित समय एवं राशि निर्गत की जाती है। जिले में संचालित कुछ योजनाओं में ऑडिट जनरल कार्यालय द्वारा कुछ कंडिकाएं अंकित की जाती है। ऑडिट जनरल कार्यालय द्वारा अंकित कंडिकाओं के ऑडिट के लिए स्थल का निरीक्षण किया जाता है जिससे संबंधित योजनाओं की वस्तुस्थिति का पता चल सके। इसी संदर्भ में विधानसभा स्तर पर गठित लोक लेखा समिति कार्य करती है।
इसी क्रम में समिति ने कृषि विभाग,ग्रामीण कार्य विभाग,समाज कल्याण महिला एवं बाल विकास विभाग, भवन निर्माण विभाग, शहरी विकास विभाग, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार विभाग, वाणिज्यकर विभाग, उत्पाद विभाग, परिवहन विभाग, राजस्व एवं भू सुधार विभाग आदि विभागों से संबंधित कंडिकार वार ऑडिट जनरल कार्यालय द्वारा उठाएं गए प्रश्नों का उत्तर संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारियों से प्राप्त किया। इस दौरान कई प्रश्नों का संतोषजनक जवाब प्राप्त होने पर समिति द्वारा कुछ मामलों के ड्राप करने की अनुशंसा की गई। वहीं, कुछ मामलों में राज्य स्तर पर विभागों के सचिव/तकनीकी विभागों के अधीक्षण अभियंता/मुख्य अभियंता आदि की उपस्थिति में पुनः कंडिका (प्रश्न) को रखने को लेकर कार्रवाई के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही, कुछ मामलों का जवाब संतोषजनक नहीं होने एवं प्रतिवेदन अपूर्ण होने पर वरीय पदाधिकारियों को एक माह के अंदर पूर्ण प्रतिवेदन समिति को समर्पित करने का निर्देश दिया।
आगे, समीक्षा क्रम में उपभोक्ताओं के बीच दोगुणा बिजली विपत्र वितरण की बात माननीय सदस्य श्री अमर कुमार बाउरी द्वारा उठाएं जाने पर लोक लेखा समिति के सभापति श्री नीलकंठ सिंह मुण्डा ने जिला प्रशासन से सभी पंचायतों के गांव में शिविर लगाकर ऐसे विपत्रों को ठीक करने का निर्देश दिया। बीडीओ के माध्यम से शिविर की जानकारी सभी मुखिया/पंचायत समिति सदस्य/वार्ड सदस्य को पूर्व में देने एवं शिविर का सफल आयोजन करने को कहा। वहीं, राज्य में डेंगू के बढ़ रहे मामलों को लेकर सतर्कता बरतें हुए सभी जरूरी कदम उठाने को कहा। उन्होंने जिला प्रशासन को नगर निगम, नगर परिषद, प्रखंड एवं पंचायत क्षेत्रों में नियमित फागिंग कराने का निर्देश दिया।
बैठक में अपर समाहर्ता श्रीमती मेनका, सिविल सर्जन डा. दिनेश कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मनीषा वत्स, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री कुमार कनिष्क, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग चास श्री राम प्रवेश राम, तेनुघाट श्री शशि शेखर, कार्यपालक अभियंता विद्युत चास श्री एस बी तिवारी, जिला कृषि पदाधिकारी श्री उमेश तिर्की, कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल श्री मृणाल, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, आइटी मैनेजर श्री संजय कुमार समेत सभी संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी/कर्मी आदि उपस्थित थे।
इससे पूर्व, उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री प्रियदर्शी आलोक एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री रजनीश कुमार आदि ने झारखंड विधान-सभा की सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति के माननीय सभापति श्री नीलकंठ सिंह मुण्डा को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।


0 Comments