Translate

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डोरंडा महाविद्यालय द्वारा कॉलेज परिसर में स्वामी विवेकानंद एवम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।वही पुरानी इकाई को भंग कर नई महाविद्यालय इकाई का गठन किया गया। वही मुख्य अतिथि प्रांत संगठन मंत्री श्री राजीव रंजन जी,श्री विशाल सिंह जी , श्री सौरभ बोस जी एवम श्री रोहित शेखर जी उपस्थित रहे।




अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डोरंडा महाविद्यालय द्वारा कॉलेज परिसर में स्वामी विवेकानंद  एवम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।वही पुरानी इकाई को भंग कर नई महाविद्यालय इकाई का गठन किया गया। वही मुख्य अतिथि प्रांत संगठन मंत्री श्री राजीव रंजन जी,श्री विशाल सिंह जी , श्री सौरभ बोस जी एवम श्री रोहित शेखर जी उपस्थित रहे।

 ▪️वही वक्ता में मुख्य अतिथि प्रांत संगठन मंत्री श्री राजीव रंजन ने बताया कि अभाविप 1949 से लेकर आज तक पूरे देश भर में छात्र हित, समाज हित एवं देश हित के लिए संकल्पित है। साथ ही साथ छात्र छात्रा के मन में नेशन फर्स्ट ऐसी भावना जागृत हो यह काम विद्यार्थी परिषद करती है।विद्यार्थी परिषद एकमात्र ऐसा संगठन हैं जो समाज, देश एवं संस्कृति की चिंता सबसे पहले करती है।विद्यार्थी परिषद ही एक ऐसा छात्र संगठन है जो छात्रों को उसके लक्षण एवं उसके जीवन का उद्देशय बताने के लिए काम करती है।अब आपके कंधे के ऊपर देश समाज और संस्कृति तीनों की जिम्मेदारी विद्यार्थी परिषद ने दे दी है इसे निष्ठा पूर्वक निर्वाह करेंगे ऐसी अपेक्षा है।

▪️वही वक्ता के अगले क्रम में महानगर मंत्री श्री रोहित शेखर ने नई इकाई की घोषणा करते हुए बताया कि परिषद एकमात्र छात्र संगठन है जो स्टूडेंट आर्मी के रूप में देश के हर एक महाविद्यालय परिसर में देश विरोधी गतिविधि में शामिल होने वाले लोग और समाज के लिए खतरा उत्पन्न करने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब देती है।

▪️मौजुद राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य श्री विशाल सिंह जी ने विषय परिवेश करते हुए , सभी कार्यकर्ता को संगठन की कार्यपद्धति से अवगत कराया और ज्ञान शील एकता के भाव को समझाया 
 
नयी गढ़ित इकाई को जय श्री राम का नारा  के साथ पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सौरव बोस ने बधाई दी 
 
 ▪️नयी कमिटी में महाविद्यालय  अध्यक्ष गोपाल चौहान, उपाध्यक्ष शिवम कोहरा,आदित्य श्रीवास्तव, इशिका राज,आर्थिक राज,महाविद्यालय मंत्री:- रोहित यादव, सह मंत्री:- नियति होता,विनीत,प्रीति,विनीता,अंजली  कार्यालय मंत्री:-रित्विक कुमार, सह कार्यालय मंत्री:- सुंदरम कुमार सोशल मीडिया:- ऋषभ सिंह ,सह सोशल मीडिया:- रितेश श्रीवास्तव, SFS प्रमुख:- सुभम सिन्हा,सह SFS प्रमुख:- राजश्री SFD प्रमुख :-नेहा कुमारी,SFD सह प्रमुख:- कृष्णा प्रजापती
कला मंच:-अमांशी प्रिया सह प्रमुख:-प्रेम रंजन,कोष प्रमुख-शिवम कुमार
कार्यसमिति:-नंदनी कुमारी - इंटरमिडिलत संकाय प्रमुख:-अंशुमान यादव सह प्रमुख:राहुल यादव खेल प्रमुख:- अभय कुमार, अनुराग कुमार विक्की चक्रवुति एवम अन्य रहे। 

सूचनार्थ
रोहित शेखर
महानगर मंत्री
अभाविप राँची

Post a Comment

0 Comments