Translate

विश्वकर्मा पूजा पर रेल इंजन कारखाना में उमड़ी भीड़,कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कारखाना पहुंचे लोग,,विभिन्न शाॅप का किया अवलोकन,

विश्वकर्मा पूजा पर रेल इंजन कारखाना में उमड़ी भीड़,कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कारखाना पहुंचे लोग,,विभिन्न शाॅप का किया अवलोकन,     
सज्जन कुमार गर्ग 
जमालपुर। लौहनगरी जमालपुर के एशिया प्रसिद्ध रेल इंजन कारखाना में विश्व कर्मा पूजा कोलेकर रेल कर्मीयों में विशेष उमंग और उत्साह का बना रहा।लौहनगरी जमालपुर की विश्वकर्मा पुजा निराली हैं जहां संपूर्ण भारत में सत्रह सितंबर को मनाई जाती हैं वही जमालपुर रेल कारखाना में परंपरागत तरीके स्थापना के समय से ही समारोह पूर्वक धुमधाम से सौलह सितंबर को  समारोह पूर्वक धुमधाम से मनाई जाती हैं।विश्वकर्मा पूजा के दिन कारखाने का मुख्य दरवाजा आमलोगों केलिए खोल दिया जाता हैं जहां आमलोग कारखाना पहुंच कर पुरे कारखाना का अवलोकन करते हैं इस दौरान छ नंबर गेट और एक नंबर का गेट खोल दिया जाता हैं जहां मेला भी लगता हैं वही रेलकर्मीयों द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण कर श्रद्धापूर्वक प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती हैं समारोह में रेल पदाधिकारी एवं रेलक्रर्मी के परिजन भी कारखाना के समारोह में शामिल होते हैं जमालपुर शहर मेंभी विश्वकर्मा पूजा हर वर्ष की तरह सौलह सितंबर को मनाई जाती है पूजा को लेकर शहर में चहल-पहल रही,रेल कारखाना में जमालपुर, मुंगेर के साथ ही  खगड़ियाऔर बेगूसराय भागलपुर साहेबगंज लखीसराय सहित आसपास के क्षेत्रों से भी काफी संख्या में लोग इकठ्ठा हुए,वही मेला में गुब्बारे खिलौने चाट गुल्फी  कोडिकस की दुकाने सजी थी, कारखाने के पूजनोत्सव को लेकर पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा,वही पूजनोत्सव को लेकर रेल सुरक्षा बल के साहयक सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार के मार्गदर्शन में दर्जनों बल के कारखाना पोस्ट के इंचार्ज विरेन्द्र कुमार साह,हिरि शंकरपदाधिकारी   सहित आरपीएसएफ के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात थे और सीसीटीवी कैमरे से भी नजर जा रही थी, दुसरी और स्टेशन स्थित कार मोटरसाइकिल तथा ओटो स्टैंड गैरेज साइकिल दुकानें मोटर साइकिल के शोरूम सहित छोटे-बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा भक्ति भाव के साथ मनाई गई ।

Post a Comment

0 Comments