Translate

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत गिरिडीह भारतीय जनता पार्टी नगर कमेटी गिरिडीह द्वारा कुटिया रोड स्थित बूथ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत गिरिडीह भारतीय जनता पार्टी नगर कमेटी गिरिडीह द्वारा कुटिया रोड स्थित बूथ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

गिरिडीह ----- भारतीय जनता पार्टी गिरिडीह नगर के द्वारा केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन अनुसार मेरी माटी मेरा देश का आज चोथा दिन गिरिडीह के कुटिया मंदिर स्थित बुथ संख्या 103,104, सं105, और 112,113 एव शक्ति केंद्र 24 एव 27 के हर घरों में जाकर मिट्टी संग्रहित करने का काम बुथ अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया । अभियान की अध्यक्षता हरमिंदर सिंह बग्गा, जिला के अध्यक्ष महादेव दुबे के द्वारा की गई । कार्यक्रम के संयोजक संदीप डगैच एवं बुथ अध्यक्ष पवन शर्मा, मुकेश जालान, साहिल शर्मा जो संग्रहित मिट्टी घर-घर से संग्रह की गई है। जिसमें मुख्य रूप से सुरेश साव, राकेश मोदी, नीलू सिंन्हा, समीर दीप, ज्योति शर्मा, तुतुल दा, गंगा विनय सिंह, वासुदेव चंद्रवंशी दास, अमर सिंन्हा समेत कई कार्यकर्ता एवं नेतागण मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments