Translate

लौहनगरी जमालपुर में गूंज रहें गणपति बप्पा मोरयाके जयकारे, पूजा पंडाल में विराजें गणेश, दर्शन को लगी श्रद्धालुओं की भीड़,,,,,

लौहनगरी जमालपुर में गूंज रहें गणपति बप्पा मोरयाके जयकारे, पूजा पंडाल में विराजें गणेश, दर्शन को लगी श्रद्धालुओं की भीड़,,,,,    
सज्जन कुमार गर्ग 
जमालपुर।गणेश चतुर्थी पर्व हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार भारत के महाराष्ट्र कर्नाटक सहित विभिन्न भागों में बड़ी धूमधाम सेमनाया जाता हैं गई जगहों पर बड़ी प्रतिमा स्थापित की जाती हैं इन प्रतिमाओं का नौ दिनों तक श्रद्धापूर्वक पूजन किया जाता हैंजहां बड़ी संख्या में आसपास केश्रद्धालु लोग दर्शन-पूजन को पहुंचते हैं जहां पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहता हैंऔर गणपति बप्पा मोरया के जयघोष से शहर गुंजायमान हो उठता हैं चारों ओर भक्ति रस की गंगा प्रवाहित हो रही हैं इसी श्रृंखला में लौहनगरी जमालपुर में भी आज विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के बीच गणेश देवजी को सिंहासन पर विराजमान किया गया।वही श्री गणेश पूजा महोत्सव समिति मारवाड़ी मोहल्ला, सदर बाजार   समिति के अघ्यक्ष बसंत कुमार एवं रवि कुमार उपाध्यक्ष सौरभ कूमार विसर्जन मंत्री किशन शर्मा तथा पूजा मंत्री रविश कुमार  सुमन सोनी मनीष कुमार,गोलू अमन शर्मा विशाल संघई शुभम शर्मा सहित अन्य सदस्यगण आयोजन को सफल बनाने में सहारनीय भूमिका निभा रहें वही सदस्यों नेबतायाकि साल 2012से महोत्सव समिति द्वाराश्रद्धा पूर्वक भक्तिभाव के साथ धूमधाम से गणेश पूजामहोत्सव मनाया जाता हैं इस साल भी पूजा को लेकर समिति द्वारा लगभग आठ फीट की भव्य गणेश प्रतिमा स्थापित कीहैं जहां श्रद्धालु लोग दर्शन करेंगे वहीं पंडाल व आकर्षक साज-सज्जा तैयार किया गया है जहां आज भक्ति भाव के साथ पूजन कार्यक्रम आयोजित किए गए और प्रसाद वितरण किए फिर श्रद्धालु लोगों की भीड़ दर्शन पूजन को लगी रही वहीं गणपति बप्पा मोरया के जयकारे सेशहर गुंजायमान हो उठा वही रात में विजली व झालर की लाईट से पूजा पंडाल चमक रहा हैं इसके अलावे शहर केभारत माता चौक सहित अन्य स्थानों पर गणेश पूजा दर्शन को लेकर लोग पूजा पंडाल पहुंच रहें  हैं और जहां साउंड बाक्स से बज रहे भजनों  से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।दुसरी ओर जमालपुर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया कि गणेश पूजा महोत्सव के दौरान पुलिस पदाधिकारी व जवानों को चौकचौराहों तथा पूजा पंडालों के आसपास तैनात किया गया हैं थानाध्यक्षने कहा कि सीसीटीवी कैमरेसेहर गतिविधियों पर भी नजर रखी रखी जा रही हैं उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण भक्ति भावके साथ गणेश पूजा महोत्सव मनाएं।और जरूरत पड़े तो पुलिस प्रशासन को सुचित करें।

Post a Comment

0 Comments