मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट --- केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे मेरे मिट्टी मेरे देश कार्यक्रम के तेनुघाट पंचायत भवन में पंचायत मुखिया नीलम श्रीवास्तव के अध्यक्षता में तेनुघाट पंचायत से मिट्टी संग्रह किया गया। जिसमें पंचायत के बिभिन क्षेत्रों से मिट्टी लेकर भेजा गया। इस कार्यक्रम में पंचायत सेवक घलटू प्रमाणिक,पंसस अजित पांडेय, उप मुखिया रीता देवी, कंचन सहाय, आंगन बाड़ी सेविका, सहायिका, सहिया एवं पीडीएस डीलर सहित कई माननीय लोग मौजूद थे।


0 Comments