Translate

मेडिकल हेल्थ चेकअप शिविर लगाकर समाजसेवी भूदेव मांझी को दी श्रद्धांजलि

मेडिकल हेल्थ चेकअप शिविर लगाकर समाजसेवी भूदेव मांझी को दी श्रद्धांजलि 
पोड़ैयाहाट प्रखंड के बक्सरा गांव निवासी गांधीवादी समाजसेवी स्वर्गीय भूदेव मांझी के श्राद्ध कार्यक्रम में उनकी पोती डॉ. निधि प्रसाद और उनके पति डॉक्टर भारत प्रसाद ने स्वास्थ्य शिविर लगाकर उनको अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. बिहार के किशनगंज के प्रख्यात नेफ्रोसर्जन डॉ. भारत प्रसाद और स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. प्रीति निधि प्रसाद से सलाह लेने व हेल्थ चेकअप कराने वालों का तांता लग गया. ज्ञात हो कि 40 से अधिक वर्षों तक गदाधर मिश्र स्मारक निधि गांधीग्राम से जुड़े रहे बक्सरा निवासी गांधीवादी समाजसेवी स्व. भूदेव मांझी ने जीवन के सौ वर्ष पूरे किए. 7 सितंबर 2023 को उनका स्वर्गवास बक्सरा गांव में हुआ. जीवन के आखिरी समय तक बेहद मिलनसार एवं कर्तव्य निष्ठ स्व. भूदेव मांझी अपने पीछे पत्नी और चार बेटे, दो बेटी के अलावा नाती- पोतों से भरा-पूरा संसार छोड़ गए हैं. उनके परिवार में अनेकों शिक्षक, डॉक्टर व इंजिनियर हैं. उनके श्राद्ध कार्यक्रम में परिवार के सभी सदस्य व गणमान्य लोगों ने बक्सरा पहुंच कर शांतिभोज में हिस्सा लेकर पुण्यात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Post a Comment

0 Comments