कर्मचारियों के बीच राजभाषा के प्रति जागरूकता करना,, भारतीय रेलवे विद्युत एवं यांत्रिक अभियंत्रण संस्थान, ईरिमी,में राजभाषा पखवाड़ा के दौरान वर्तनी डिक्टेशन प्रतियोगिता का
आयोजन,,
सज्जन कुमार गर्ग
जमालपुर।
जमालपुर में प्रतिष्ठित भारतीय रेलवे विद्युत एवं यांत्रिक अभियंत्रण संस्थान ईरिमी में चल रहे राजभाषा पाक़बरा के दौरान आज वर्तनी डिटेक्शनप्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता की अध्यक्षता ईरिमी संस्थान के संकाय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ आचार्य(आरएसटी)अनिल कुमार द्विवेदी ने की सबसे पहले उन्होंने प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के मार्गदर्शी सिद्धांतों से अवगत कराया इसके बाद पचीस शब्दों का वर्तनी डिक्टेशन दिया,उपमुख्यराजभाषाअधिकारी एवं आचार्य ( ईएनएचएम एवं आईटी )जीवन पाल सिंह के
नेतृत्व में आयोजित प्रतियोगिता का संचालन राजभाषा कार्मिक हिमालय कुमार हिमांशु कर रहे थें इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन का मूल उद्देश्य संस्थान के सभी स्तर के कर्मचारियों के बीच राजभाषाकेप्रति जागरूकता करना हैं सभी सफल प्रतिभागियों को राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा प्रतियोगिता संस्थान के नए सभागार में आयोजित की गयी जहां चतुर्थ वर्गीय कर्मचारीके लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में एकइस प्रतिभागियों ने हिस्सा लियाजहां संस्थान के कार्यालय के साथ-साथ अधीनस्थ छात्रावास तथा एसजीएच यांत्रिक निवास और क्वींस रोड छात्रावास के प्रतिभागी थे।


0 Comments