भादवा महोत्सव पर राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखी,,
झांकी में रोमांचक नृत्य से भाव विभोर हुए दर्शक,, दो दिवसीय भादवा महोत्सव में प्रवाहित हुई भक्ती रस की गंगा,,
जमालपुर। लौहनगरी जमालपुर शहर के मध्य मारवाड़ी धर्मशाला स्थित श्री राणी सती दादी माँ का मंदिर स्थापित है जो कि राजस्थानी समाज और संस्कृति की अधिष्ठाती देवी मानी जाती है इस अंग प्रदेश में न केवल राजस्थान से आये लोगो का बल्कि यहाँ के श्रद्धालुओ का अटूट विश्वास है। राजस्थान के शेखावटी क्षेत्र झूंझनू प्रचीन व प्रसिद्ध नगर है। इसी नगरी को श्री राणी सती जी ने अपना धाम बना कर समस्त संसार में प्रसिद्ध कर दिया। वर्तमान में राणी सती का भव्य विशाल मंदिर है। यह भारत के प्रसिद्ध मंदिरों में अपना अनोखा स्थान रखता है।श्री राणी सती दादी का प्रताप वैभव अपने भक्तों पर निःस्वार्थ कृपा करने वाली ‘‘माँ नारायणी‘‘ को कोन नहीं जानता है। आज भारत में ही नहीं, विदेशो में भी इनके भक्त,दास, उपासक मानने वाले है।जमालपुर में दो दिवसीय विराट भादवा महोत्सव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजस्थानी संस्कृति की झलक लोगों को देखने को मिली जहां पूरा शहर राणीसती दादी के जयकारे से गूंज उठा, लगातार दो दिनों तक भक्ति भाव पूर्ण भजनों की स्वर लहरियों में जमालपुर शहर झूमता रहा, सुदूर क्षेत्रो से पंहुचे भजन प्रेमी,राणी सती दादी को अनुरागी भक्त भजन गायकों के सुमधुर गायन के साथ झुमते, गाते और थिरकते रहें। इस दौरान विभिन्न धार्मिक अनुष्ठाना को मंदिर के पुजारी संतोष पाठक ने सम्पन्न कराया।वही मुख्य यजमान की भूमिका ज्योति खेमका,संग संघ्या खेमका ने निभाई, महोत्सव में सुविख्यात भजन गायक बंगाल बांकुरा के उषा सलामपुरिया,मुंगेरकी शिवांगी शर्मा तथा स्थानीय चर्चित कलाकार हर्ष शर्मा के गायन से भक्ति रस की गंगा प्रवाहित होती रही।वही बंटीं म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारो ने महाभारत पर आधारित झांकी में कृष्ण की लीलाओं का भावपूर्ण झांकियाँ प्रस्तुति की। समारोह का संचालन राजकुमार शर्मा ने संभाला रखा था तो मंच संचालन वासुदेव पुरी कर लें थें।दो दिवसीय महोत्सव को सफल बनाने में आयोजन समिति के संयोजक संजय मेहारिया, सह संयोजक माधव मस्करा जय शंकर शर्मा अशोक मेहारिया गिरधर संघई रितेश गर्ग सुमित जालान अमर छापड़िया योगेश अग्रवाल दिनेश जोशी पवन सुरेश बुधिया गोपाल अग्रवाल विशाल संघई श्रवण बाजोरिया रमेश चंद्र गर्ग संदीप मेहारिया संजय शर्मा सहित समाज के लोगो ने अहम भूमिका निभाई।वही सुरक्षा व्यवस्था की कमान थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार के मार्गदर्शन में आर्दश थाना की एसआई ज्योति कुमारी दल-बल के साथ संभाल रखी थी।


0 Comments