Translate

कन्हैया खुडानियां के ख़िलाफ़ हाईकोर्ट व एनजीटी में होगा याचिका दायर - अरशद

कन्हैया खुडानियां के ख़िलाफ़ हाईकोर्ट व एनजीटी में होगा याचिका दायर - अरशद
मामला वन क्षेत्र में अवैध खनन का

गिरफ्तारी व पर्यावरणीय मुआवजा लगाने की जाएगी मांग 
साहिबगंज। जिले के नामचीन पत्थर कारोबारी महाजन पट्टी निवासी कन्हैया खुडानियां द्वारा वन क्षेत्र में किए गए अवैध खनन का मामला तुल पकड़ने लगा है.जिले के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सह पर्यावरण प्रेमी सैयद अरशद नसर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि बीते वर्ष कन्हैया खुडानियां द्वारा वन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया गया था जिसको लेकर वन विभाग ने साहेबगंज कोर्ट में मामला दर्ज कराया था पर मामला दर्ज होने के एक साल बीत जाने के बावजूद भी न ही इनकी गिरफ्तारी हुई और न ही इनके विरुद्ध पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति मुआवजा लगा गया.यहां तक कि इनके द्वारा धारित खनन पट्टा जिन्दल स्टोन माइंस में की गई भारी गड़बड़ी व रेल मार्ग से भेजें गए पत्थर खनिज में भी बरती गई भारी लुट खसोट पर भी किसी प्रकार की अब तक कोई कार्रवाई नहीं होना प्रशासन की मिलीभगत व सांठ-गांठ को दर्शाता है.जिसको लेकर अरशद ने आगे बताया कि कन्हैया खुडानियां की गिरफ्तारी व पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति मुआवजा लगाने आदि की मांग को लेकर तथा इन्हें संरक्षण देने वाले दोषी भ्रष्ट सरकारी पदाधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई हेतु यथाशीघ्र हाईकोर्ट व एनजीटी में याचिका दायर की जाएगी.जिसको लेकर दस्तावेज जुटाई जा रही है.विदित हो की कन्हैया खुडानियां ईडी के राडार पर भी चल रहे हैं और कई बार ईडी ने इन्हें रांची स्थित कार्यालय तलब कर पुछ ताछ कर चुकी है.

Post a Comment

0 Comments