मुजफ्फरपुर जिले के सिकंदरपुर मे अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा का एक दिवसीय चिंतन बैठक किया गया!
मुजफ्फरपुर/23 सितंबर
अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के द्वारा पांच सूत्री मांगों तेली ,तमोली ,एवम दांगी को अति पिछड़ा से हटाने, पंचायत एवं निकायों में अति पिछड़ा वर्ग को 33% आरक्षण लागू करने, एससी एसटी की तरह अति पिछड़ा अत्याचार निवारण कानून बनाने ,केंद्रीय स्तर पर ओबीसी का वर्गीकरण कर कर्पूरी फार्मूला लागू करने तथा जननायक कर्पूरी ठाकुर ,अब्दुल कयुम अंसारी एवं दशरथ मांझी को भारत रत्न देने के मुद्दे पर गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर से कर्पूरी ग्राम समस्तीपुर से मिलर हाई स्कूल पटना तक आयोजित पदयात्रा में शामिल होकर 7 अक्टूबर को मिलर हाई स्कूल पटना में आयोजित जनसभा को सफल बनाने हेतु मुजफ्फरपुर जिला स्तरीय एक दिवसीय चिंतन बैठक किया गया !
जन संपर्क अभियान को संबोधित करते हुए मोर्चा के प्रदेश सह विधान पार्षद संयोजक प्रोo रामबली सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि एक साजिश के तहत ओबीसी के शासक जातियों के क्षत्रप नेताओं के द्वारा 2015 ईस्वी में तेली ,तमोली एवं दांगी को अति पिछड़ा में शामिल करके जननायक कर्पूरी ठाकुर के मूल अति पिछड़ा के साथ धोखेबाजी किया। 2015 ई के बाद शामिल तीनों जातियां ही 110 हिंदू एवं मुस्लिम मूल अति पिछड़ा वर्ग का अधिकांश हिस्से को खा रहा है। उन्होंने सभी मूल अति पिछड़ा वर्ग के लोगों से पदयात्रा में शामिल होते हुए 7 अक्टूबर को मिलर हाई स्कूल ,पटना में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किए, बैठक में मुख्य रूप से सुरेश सिंह निषाद, हिसामुद्धीन अंसारी, हुमायु अंसारी एवं सैकड़ों लोग शामिल हुए!


0 Comments