सज्जन कुमार गर्ग
जमालपुर। रिमझिम बारिश के बीच जमालपुर में उत्सवी माहौल व भक्तिभाव के साथ मारवाड़ी मोहल्ला सदर बाजार के गणेश पूजा महोत्सव समिति के पूजा पंडाल की प्रतिमा विसर्जन के लिए सुसज्जित टाली पर ढोल बाजे के थाप पर थिरकते लोगों के बीच शोभायात्रा महाआरती और दहीहांडी फोड़ केसाथनगर भ्रमण को निकाली गयी जहां दर्शन को लोगों की भीड़ लगी रही वहीं गणपति बप्पा मोरया के जयकारें से शहर गुंजायमान होता रहा विसर्जन शोभायात्रा शनि मंदिर बराट चौक सदर फाड़ी केशोपुर छह न गेट से गुजरती हुई स्टेशन चौक से गुजरती हुई जुबली बेल चौक पहुंची जहां से मुंगेर गंगा तट के लिएआगे बढी शोभायात्रा में समिति के रविकुमार,शिबू किशन शर्मा,रविश कुमार मनीष कुमार सुमन सोनी,सौरभ,विशाल संघई मनीष मंडल सहित मोहल्ले के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए।


0 Comments