लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह एलिट के द्वारा गरीब फुटपाटी दुकानदारों को गार्डन अंब्रेला दिया गया
गिरिडीह ---- लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह एलिट के द्वारा गिरिडीह शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गरीब फुटपाटी दुकानदारों को गार्डन अंब्रेला दिया गया। क्लब के अध्यक्ष लायन धर्म प्रकाश ने कहा कि फुटपाटी दुकानदार अपना व्यवसाय खुले में करता है तथा उन्हें हमेशा धूप और पानी झेलना पड़ता है। आज लायंस क्लब इंटरनेशनल के वन मल्टीपल वन एक्टिविटी के तहत इन गरीब दुकानदारों को गार्डन अंब्रेला दिया गया। कार्यक्रम में क्लब निदेशक लायन संजय कुमार सिंह, क्लब अध्यक्ष लायन धर्म प्रकाश, सचिव लायन राहुल कुमार, कोषाध्यक्ष लायन मशरूर आलम सिद्दीकी, क्लब निदेशक लायन अरुण कुमार साहू, लायन राहुल प्रसाद, लायन शत्रुघ्न सिंह सहित क्लब के कई सदस्य उपस्थित थे ।


0 Comments