Translate

झामुमों का एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय महिला मोर्चा का बैठक सह जनसुनवाईकार्यक्रमसम्पन्न।

झामुमों का एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय महिला मोर्चा का बैठक सह जनसुनवाईकार्यक्रमसम्पन्न।
दुमका/काठीकुंड-16/9/2023
काठीकुंड प्रखंड स्थित डाकबंगला परिसर में झामुमो का महिला मोर्चा का बैठक प्रखंड अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अब्दुल्ल जब्बार अंसारी के नेतृत्व में आयोजित किया गया।बैठक में  शिकारीपाड़ा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष सह झामुमों नेत्री जाॅएस बेसरा ,विधायक प्रतिनिधि जॉन सोरेन,कोषाध्यक्ष गौरीशंकर भगत, सचिव सिमोन टुडू शामिल हुये।अपने संबोधन में विधायक श्री सोरेन ने उपस्थित महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा, की आज के इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी को सशक्त करना तथा जन समस्याओं का निवारण हेतु आवश्यक कदम उठाया जाना हैं। झारखंड राज्य अलग होने के पश्चात अनेक बाधाओं को पार करते हुए हमारी सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं राज्य वासियों के बीच लायी गई, जिसका लाभ लेने का अधिकार महिला हो या पुरुष दोनों को समान रूप से हैं।हमारी सरकार ने कभी महिला व पुरुषों में भेद भाव करने का काम नहीं किया हैं,परन्तु जागरूकता की कमी और जानकारी के अभाव से बहुत सारे लाभुक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं।अतः आप सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में सरकार की योजनाओं के प्रति लोगो को जागरूक कर उन्हें लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।ताकि सरकार की उपलब्धियां जन-जन तक पहुंच सके।तत्पश्चात जिला परिषद अध्यक्ष महोदया सह झामुमों नेत्री जाॅयस बेसरा जी ने कहां की आप सभी ने वोट देकर झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार बनाई है,ये आपकी सरकार है, आपकी पार्टी है।सरकार द्वारा लायी गयी योजनाओं का लाभ लेना आपका अधिकार है, परंतु जागरूकता की कमी से आप सरकारी लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं।वहीं श्रीमती बेसरा ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी महिला कार्यकर्ताओ को देते हुए आम लोगों को जागरूक करने की बात कही।मौके पर उपस्थित विधायक प्रतिनिधि जॉन सोरेन ने उपस्थित तमाम महिला कार्यकर्ता को क्षेत्र में हो रहे समस्याओं को पार्टी के पदाधिकारियों तक लाने की बात कही,ताकि अविलंब समस्या का समाधान करने का प्रयास पार्टी द्वारा किया जा सके।वहीं पंचायत में आयोजित हो रहे ऊर्जा मेला के विषय में विस्तार पूर्वक बताया।साथ ही प्रखंड में 18 सितंबर को आयोजित होने वली स्वास्थ्य मेला के विषय में जानकारी दी गई।इस अवसर पर 32 नये महिला कार्यकर्ताओ ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण कि। जिनका पदाधिकारियों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया।मौके पर झामुमो के वरिष्ठ कार्यकर्ता अक्सर अंसारी, रजनीश कुमार के साथ प्रखंड के कुल बारह पंचायत के सैकड़ों महिला कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments