Translate

झारखंड खाद्य आयोग रांची के अध्यक्ष ने कहा गरीबों एवं वंचितों को हक दिलाना जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है।

गोपाल शर्मा 

झारखंड/ साहेबगंज 

   आज ज़िले के सिदो कान्हो सभागार में झारखंड खाद्य आयोग रांची के माननीय अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न पंचायत से आए मुखिया गानों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।


  इस क्रम में माननीय अध्यक्ष समेत आयोग की माननीय सदस्या का बुके देकर स्वागत किया गया एवं माननीय अध्यक्ष एवं माननीय सदस्य के अलावे उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राम निवास यादव, अपर समाहर्ता विनय मिश्र, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमर प्रसाद, जिला शिक्षा अधीक्षक, शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन गुप्ता तथा मुखिया गणों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते आयोग के पदाधिकारी

  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी में आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी माननीय अध्यक्ष माननीय सदस्य एवं मुखिया गणों को दी। इस क्रम में उपायुक्त राम निवास यादव ने माननीय अध्यक्ष को जिले में खाद्यान्न वितरण संबंधित प्रगति से अवगत कराया।

उसने कहा कि साहिबगंज जिले में पहाड़ियों जनजाति के लोग पहाड़ों पर निवास करते हैं, जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा समय खाद्यान्न वितरण उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई मौके पर ऐसा देखा जाता है कि दूरस्थ इलाकों में नेटवर्क आदि की उपलब्धता नहीं होने की वजह से एंट्री में दिक्कत आती है एवं कई बार खाद्यान्न भी समय पर वितरण नहीं होता है। इन सभी परिस्थितियों को दुरुस्त करने के लिए जिला प्रशासन तत्परता से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि कई मौकों पर ए पोस्ट मशीनों का संचालन भी ठीक से नहीं होता है ऐसी स्थिति में भी रजिस्टर मेंटेन कराया जा रहा है जबकि आंगनबाड़ी केदो एवं विद्यालयों एमसीसी केंद्रों पर भी ससमय खाद्यान्न वितरण हो इसके लिए मॉनिटरिंग की जा रही है।

मुखिया गणों को जानकारी देते पदाधिकारी


  वहीं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने आंगनबाड़ी केदो में पोषाहार वितरण जबकि अपर समाहर्ता विनय मिश्र ने शिकायतों के निवारण हेतु समिति के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी। जहां उन्होंने सभी मुखिया से कहा कि खाद्यान्न वितरण से संबंधित समस्या के लिए समिति बनाई गई है तथा जनप्रतिनिधि इसकी सूचना समिति को दे सकते हैं इसका तत्काल निपटारा किया जाएगा।


  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झारखंड खाती आयोग रांची की सदस्य शबनम परवीन ने भी कहा कि आयोग का मुखिया के साथ संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य है कि जनप्रतिनिधि भी अपनी सहभागिता दें एवं यह सुनिश्चित चरण की खाद्यान्न ला लाभुकों तक समय पर पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि आयोग हर संभव प्रयास करता है कि वंचित तथा गरीब को उसका हक मिले परंतु इसके लिए सरकार प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी अपनी जिम्मेदारी समझें उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार का वितरण हो रहा है इसकी मॉनीटरिंग भी करें तथा विद्यालय में मेनू के अनुसार खाना उपलब्ध कराया जा रहा है इसकी भी जांच करते रहें।



  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झारखंड खाद्य आयोग रांची के माननीय अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी ने सभी का अभिनंदन करते हुए कहां की साहिबगंज जिला उनके घर जैसा है तथा आप मुखिया एवं जनप्रतिनिधि गण उनके अपने हैं उन्होंने कहा कि आयोग का मुखिया के साथ संवाद का एकमात्र उद्देश्य है कि गरीबों वंचितों को अधिकार मिले और इस अधिकार के लिए अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि अपनी अपनी सहभागिता भी दें उन्होंने कहा कि अपने अधिकार के लिए बात कैसी रखती है। यह आप सभी जनप्रतिनिधियों को पता होना चाहिए अगर आप गरीब शोषित वंचितों को उनका अधिकार नहीं दिला पा रहे हैं तो इसके लिए जनप्रतिनिधियों को आगे आना पड़ेगा एवं अपनी जिम्मेदारी समझते हुए गरीबों को उनका हक दिलाने के लिए पूरा प्रयास करना होगा।


  उन्होंने कहा कि आप मुखिया गण केवल मुखिया नहीं बल्कि इस समाज की नींव है आप इन्हीं समझो से आते हैं एवं हर दिन गरीबों एवं वंचितों को देखते हैं अतः उनका हक दिलाना भी आपका पहला कर्तव्य है।


  उन्होंने सभी मुखिया से कहा कि अधिकारी बदल सकते हैं आयोग के अधिकारी बदल सकते हैं मुखिया बदल सकते हैं परंतु आप समाज के हिसाब पहले भी थे अभी हैं और मुखिया पद से हटाने के बाद भी आप समाज का हिस्सा ही बने रहेंगे इसलिए जितना हो सके गरीबों को उनका हक दिलाए ताकि आपका कार्यकाल के बाद भी लोग आपको सदैव याद रखें।


  आगे अपने संबोधन में माननीय अध्यक्ष ने कहा कि डीलरों की शिकायत आयोग को कीजिए आयोग आपकी बात नहीं सुनता है आयोग की शिक़ायत आयोग में कीजिए लेकिन आप अपनी आवाज उठाना जारी रखें। 


  उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित चरण की पंचायत में जितने भी राशन की दुकान है वहां पर बोर्ड लगा होना चाहिए। यह अनिवार्य नियम है कि हर डीलर के दुकान के बाहर बोर्ड लगा होना चाहिए जिसमें यह लिखा होना चाहिए कि उसके यहा लाभुकों की संख्या  कितनी है। राशन का उठाव कब हुआ कितने राशन का वितरण हुआ उसके पास कितने सरप्लस  पिछले बार के कितने अनाज बचे हुए हैं। उसको उसके दुकान से संबंधित सारी जानकारी बोर्ड में लिखनी है।


  उन्होंने कहा कि ज़िले में स्कूल जहां मध्यान भोजन संचालित होता है वहां पर जाइए और यह देखिए की स्कूल के बाहर मीनू जो आपके जिला शिक्षा अधीक्षक की तरफ से दिया गया है का मेन्यू लगा हुआ है कि नही।

 किस दिन क्या भोजन बच्चों को मिलना है आपको यह देखना है कि हर स्कूल में जा कर यह देखिए की मीनू दीवार पर लिखा गया है कि नहीं।

 साथी यह भी सुनिश्चित चरण की मेनू वैसी जगह पर अंकित हो जहां बच्चे उसे रोज देख सके एवं अपने हक के बारे में भी जा सके।

साथ ही आंगनबाड़ी केदो में भी मेनू चिपका होना चाहिए जिससे उनके पोषण क्षेत्र में धात्री माता एवं लाभुकों को क्या-क्या मिलना है यह भी पता हो।


  आगे माननीय अध्यक्ष ने राशन कार्ड के विषय में कई जानकारियां देते हुए बताया कि कई बार राशन कार्ड का लिमिट पूर्ण हो जाता है परंतु गरीब एवं मानचित्र जिन्हें भोजन नहीं मिल रहा है वह रह जाते हैं ऐसे में आप जनप्रतिनिधियों की यह भी जिम्मेदारी है कि आप वैसे लोग जो राशन कार्ड से राशन प्राप्त कर रहे हैं परंतु वह सब भ्रांत है उन्हें प्रोत्साहित कीजिए एवं ऐसे लोगों को चिन्हित कर सूची बनाएं जिनके बदले सही लागू को राशन मिल सके।


  उन्होंने आकस्मिक खाद्यान्न कोष की जानकारी देते हुए बताया कि आपको ₹10000 की राशि उपलब्ध कराई जा रही है जिसके माध्यम से आप अगर समाज में ऐसे गरीब एवं मानचित्र लोगों को देखें जो भोजन नहीं कर पा रहे हैं उन्हें राशन उपलब्ध कराया जा सकता है एवं पुनः डिमांड पर दोबारा राशि प्राप्त होगी जिससे वैसे लोग जिनके पास कोई कार्ड नहीं है परंतु वह जरूरतमंद है उन्हें राशन मुहैया कराया जा सकता है।


  माननीय अध्यक्ष ने कहा कि अगर आयोग एवं मुखिया एक दूसरे के पूरक बन जाए एवं गरीबों एवं वंचितों को उनका हक दिलाने के लिए तत्परता से कार्य करें तो निश्चित ही सभी को उनका हक तो मिलेगा ही बल्कि कोई ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जो भूखा सोएगा।


  इसके अलावा मुखिया संवाद के माध्यम से माननीय अध्यक्ष ने मुखिया गानों की समस्याएं सुनते हुए कहा कि आयोग के कर्मी द्वारा आपको व्हाट्सएप नंबर उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें आप सीधे आयोग से शिकायत एवं समस्याएं कह सकते हैं एवं उसका निपटारा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।


  कार्यक्रम के दौरान कई मुखियाओं ने डीलर एवं आवंटन से संबंधित अपनी-अपने सुझाव एवं समस्याएं बताई जहां माननीय अध्यक्ष ने कहा कि आपकी समस्याओं के लिए पत्राचार किया जाएगा तथा जिन मौके पर भी कार्यवाही करने की बात होगी कार्रवाई भी की जाएगी अतः आप सभी निश्चिंत रहें परंतु आप सभी अपने अधिकारों को भी जाने एवं गरीबों को उनका हक दिलाने के लिए अपना सहयोग भी दें।



Post a Comment

0 Comments