@GopalSh93408187
झारखंड/ साहेबगंज
नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत 02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्वच्छता को संस्थागत बनाने एवं सरकारी कार्यालयों में लंबित मामलों को कम करने हेतु विशेष अभियान 3.0 चलाया गया।
कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय के सभी सरकारी कार्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया इसके तहत लंबित अभिलेखों का संधारण, कार्य दायित्व के अनुरूप लंबित मामलों का निष्पादन किया गया।वहीं सभी कार्यालय प्रधान एवं उनके अधीनस्थ कर्मियों ने मिलकर अपने कार्यालय को स्वच्छ रखने अपने कार्य दायित्व का अनुपालन करने स्वच्छता के प्रति जागरूक रहते हुए औरों को भी जागरूक करने आदि कि शपथ ली।
इसके अलावा नगर निकाय के सभी सरकारी कार्यालय में 12 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान एवं स्वच्छता शपथ तथा स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधि एवं लंबित अभिलेख का संधारण कार्य आदि किया जाएगा। जबकि सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में 19 अक्टूबर को स्वच्छता संबंधित गतिविधियां चलाई जाएगी एवं सभी पंचायत सचिवालय में 25 अक्टूबर को कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।



0 Comments