दुर्गापूजा त्योहार को शांतिपूर्ण वातावरणमें संपन्न करना हमसबों की जिम्मेदारी,, राजेश कुमार
सज्जन कुमार गर्ग
जमालपुर। दूर्गा पूजा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर बैठक का दौर आरंभ हो चुका हैइसी क्रममें सदरअनुमंडल पुलिसपदाधिकारी राजेश कुमार आदर्श थाना जमालपुर पहुंचें ओर थानाध्यक्षों केसंग समीक्षा बैठक की, बैठक में दुर्गा पूजा त्योहार को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करवाने पर चर्चा हुई ओर प्रथम पूजा से विसर्जन तक की रुपरेखा तय की गई,जिसपर कारवाई आरंभ की गई समीक्षा बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को दिशा निर्देश देते हुए कहाकि
सप्रर्थमआप अपने अपने थाना क्षेत्र के प्रत्येक पूजा पंडाल का निरीक्षण खुद जाकर करले,साथ ही घ्याण रहें सभी पूजा पंडाल में फायर सेफ्टी के क्या-क्या उपाय किये गए हैं,उसकी पूरी जानकारी इकठ्ठा करले अगर कही कोई कमी नजरआए तोउसेतत्काल पूजा समिति के लोगों से सम्पर्क कर दूर करवाए, इसके अलावा सभी पूजा पंडालों में पुलिस जवानों की तैनाती कराए जानेका भीनिर्देश दिया।उन्होंने थानाध्यक्षों से कहा कि दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारियों से विसर्जन शोभायात्रा निकाले जानेको लेकर समय भी निश्चित कर लें। राजेश कुमार ने कहा कि संवेदनशील स्थानों को चिन्हितकर वहां पुलिस बलों की तैनाती करें। विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी थानाध्यक्ष की होगी। पूजा के दौरान किसी तरह की कोई लापरवाही किसी भी स्तर से बर्दाश्त नहीं की जाएगी,उन्होंने क्षेत्रों में पूजा को लेकर पुलिस गश्ती तेज का निर्देश दिते हुए कहा कि असमाजिक तत्वों और पूजा के दौरान विधि व्यवस्था में खलल डालने वाले तत्वों की पहचान कर सख्त कार्रवाई आरंभकरें समीक्षाबैठक में थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार,ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु साफियाबाद ओपी प्रभारी नीरज कुमारसहित उन्यथानाध्यक्ष मौजूद थे।


0 Comments