Translate

तेनुघाट बांध प्रमंडल कार्यपालक अभियंता रंजीत कुजूर के निर्देशनुसार तेनुघाट डैम का एक रेडियल गेट छठ पूजा को लेकर 11 बजे खोला गया ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- तेनुघाट बांध प्रमंडल कार्यपालक अभियंता रंजीत कुजूर के निर्देशनुसार तेनुघाट डैम का एक रेडियल गेट छठ पूजा को लेकर 11 बजे खोला गया । जिससे दामोदर नदी मे पानी का बहाव हो रहा है । कार्यपालक अभियंता के द्वारा 17.11.23 को प्रातः 11 बजे से लेकर 20.11.23 तक एक रेडियल गेट 25 सेंटीमीटर खुला रहेगा । जिससे नदी में जल का प्रवाह 921.6322 क्यूसेक हो जाएगा । वहीं नदी मे पानी की कमी होने के चलते प्रत्येक साल डैम का एक फाटक खोला जाता है । जिससे नदी में पानी बढ़ जाता है । वहीं पूजा करने वालो से आग्रह है की पूजा में सावधानी व सतर्कता बरते ।

Post a Comment

0 Comments