Translate

सीआरपीएफ सेवंथ बटालियन गिरिडीह मुख्यालय द्वारा नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से 15 वी जनजाति युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत युवाओं को तमिलनाडु मद्रास भेजा गया

सीआरपीएफ सेवंथ बटालियन गिरिडीह मुख्यालय द्वारा नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से 15 वी जनजाति युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत युवाओं को तमिलनाडु मद्रास भेजा गया


गिरिडीह ---- 7 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल जिला- गिरिडीह (झारखण्ड) के तत्वाधान में 15बी जनजाति युवा आदान प्रदान कार्यक्रम में चतुर्थ बेच चेन्नई (तमिलनाडू) के लिए (जिसमें 15 युवा एवं 05 युवतियों कुल 20 है) भेजा जा गया। यह कार्यक्रम चैन्नई (तमिलनाडू) में दिनांक 20/11/2023 से 29/11/2023 तक आयोजित किया जायेगा। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं नेहरू युवा केन्द्र संगठन के सहरोग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मुखय उददेशय नक्सल प्रभावित राज्यों के आदिवासी युवा व युवतियों को देश के चुनिदा शहरों में भ्रमण कराकर कला व संस्कृति की जानकारी दी जाती है । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न राज्य के विकास गतिविधियों, कौशल विकास, शैक्षिक अवसरों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए देश के विभिन्न राज्यों में हो रही तकनीकी को आदिवासी युवा व युवतियों के समक्ष उजागर करना है ।इस मोके पर जा रहे युवाओ को आवशयक कीट भी दिये गये । उक्त कार्यक्रम के आयोजन के दौरान 7 बटा० सी०आर०पी०एफ० के अधिकारी (द्वितीय कमान दंडाधिकारी) अच्छे लाल सिंह यादव, (उप कमा०) तथा सुबेदार मेजर सिद्धार्थ पन्नालाल ठाकुर एवं नेहरू युवा केन्द्र गिरीडीह के नैयर परवेज (ए०पी०ए०) तथा 07 बचा० सी.आर पी. एफ. एवं गेहरू युवा केन्द्र गिरीडीह के अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments