Translate

वार्ड बीस का 80 घर के श्रद्धालु के सामने तालाब होते हुए नहीं कर सकेंगे अघृय-लेगो ने नगरनिगम से लगायी गुहार

 वार्ड बीस का 80 घर के श्रद्धालु के सामने तालाब होते हुए नहीं कर सकेंगे अघृय-लेगो ने नगरनिगम से लगायी गुहार

गिरिडीह ----- गिरिडीह वार्ड 20 पासवान टोला का लगभग 80 घर इस बार नगरनिगम की अनदेखी के कारण शायद छठ व्रत में अपने तालाब में अरग नहीं दे सकेंगे । ज्ञात हो की नहाए खाय के सुबह सुबह थक हार के माले के गिरिडीह विधान सभा प्रभारी राजेश सिन्हा से बात किया । सिन्हा अपने कार्य करने के अंदाज में मौके पर तुरंत पहुंचे देखा तो नगरनिगम क्षेत्र का अच्छा तलाब को बर्बाद किया गया है । विभाग के द्वारा, जिस तलाब में लोग बहाते थे, कपड़ा धोते थे, बर्तन माँजते थे वह तालाब बर्बाद कर दिया गया है । इसलिए नगरनिगम की जनता परेशान है, इस वार्ड के लोकल प्रतिनिधि ने अपना हाथ खड़ा कर दिया है । कीचड़ को निकालने में तब कही जा कर, सिन्हा ने उपनगर आयुक्त से बात किया है उनको वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया है।महिला पुरुष तालाब के बगल में खड़ा होकर असहाय के जैसा देख रहे है, प्रशासन और जिनको वोट दिए थे उनसे गुहार लगा रहे है । 20 नंबर वार्ड की जनता ने कहा की यदि लोहंडा तक तालाब थोड़ा किनारा भी साफ नही किया गया तो, सब सड़क पर उतरेंगे ।सिन्हा ने मना किया है, कहा की दो दिन पहले पता होता तो काम आसान होता, फिर भी प्रयास करते है, प्रशासन को संज्ञान में देते है । श्री सिन्हा ने कहा की जिला प्रशासन काफी सजग है, जल्द कोई बेहतर उपाय करेंगे । जनता को कहा की आपकी आवाज जो बनता है चुनाव में उसको आप भूल जाते है उसी का नतीजा है कि काम करने वाला अधिकारी और प्रतिनिधि दोनो आपको इग्नोर करते है। मौके पर सुरेश पासवान, प्रदीप पासवान, राजेंद्र कुमार, पुरण पासवान, गोलका पासवान, संतोष पासवान, लट्टू पासवान, दीपक पासवान, चरका पासवान, विशाल पासवान, घुटरा अंसारी, भुनेश्वर पासवान,नकुल पासवान, कालेश्वर देवी, प्रमिला देवी, बडमैया देवी, कैलासवा देवी, मुनिया देवी, सुमा देवी आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments