भारतीय टीम तीसरी बार विश्व क्रिकेट कप जीतेगा यह कहना है तेनुघाट के क्रिकेट खिलाड़ियों का
तेनुघाट ---- भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप में एक बार फिर अपना परचम लहराएगा और विश्व चैंपियन बनेगा । लगातार 10 मैच जीतकर भारतीय टीम ने यह दिखा दिया है उसके सामने कोई भी देश टिकने वाला नहीं है । फाइनल से पहले ग्रुप मैच में एक बार ऑस्ट्रेलिया टीम को हार चुका है और रविवार को विश्व कप के फाइनल में एक बार फिर हराकर विश्व कप पर कब्जा करेगा । इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को छठ पूजा की तोहफा देगा । यह कहना है तेनुघाट यंग क्रिकेट क्लब, शास्त्री क्लब, तेनुघाट छोटा चौक, बड़ा चौक, तेनुघाट शिविर संख्या दो और तीन नंबर के क्रिकेट प्रेमियों का । इस बारे में बताया कि हमारे बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्य कुमार यादव जहां अच्छे फॉर्म में है । वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा भी अपना कहर बरपा रहे हैं । सभी के फॉर्म में देखते हुए यह लगता है कि हमारे भारतीय कोच राहुल द्रविड़ पूरी तरह से भारतीय टीम को मैच जीतने में का गुण सीख रहे हैं । इस तरह रविवार को भारतीय टीम तीसरी बार विश्व कप पर कब्जा जमा कर भारतीय दर्शकों को तोहफा देने जा रहा है । इस मौके पर सौरभ सिंह, रोहित कुमार, विक्की कुमार, सत्यम कटरियार, अनुभव झा, रिशु कुमार, प्रत्युष कटरियार, कोस्तूभ कृष, शिवम कटरियार, अभिनीत नंदन, शंकु कुमार, आयुष कटरियार, पियुष कटरियार, क्रिश कुमार, अनिकेत नंदन, प्रियांशु कटरियार, चीकू कुमार, रौशन कुमार, आर्या अरुण, श्रुति कुमारी, बिन्नी कुमारी, गोलू कुमार, मोलु कुमार, मयंक, मयूर, अंश, आरव सहित अन्य कई क्रिकेट प्रेमियों ने भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप विजेता बनने के लिए भगवान से प्रार्थना की और शुभकामनाए दी।


0 Comments