Translate

गिरिडीह जिला गिरिडीह साहू सभा नगर इकाई के द्वारा लागत मूल पर फल और नारियल बिक्री केंद्र लगाया गया

 गिरिडीह जिला गिरिडीह साहू सभा नगर इकाई के द्वारा लागत मूल पर फल और नारियल बिक्री केंद्र लगाया गया


गिरिडीह ---- आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर गिरिडीह जिला तैलिक साहू सभा नगर इकाई के द्वारा साहू समाज भवन हुट्टी बाजार गिरिडीह में इस वर्ष भी लागत मूल्य पर फल और नारियल बिक्री केंद्र खोला गया । इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला अध्यक्ष बाल गोविंद साहू, महासचिव धर्म प्रकाश, उपाध्यक्ष संजय साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, नगर अध्यक्ष सत्य प्रकाश साहा, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता, महिला प्रकोष्ट अध्यक्षा सुचिता गुप्ता, नगर सचिव मनीष गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नगर अध्यक्ष सत्य प्रकाश साहा ने कहा कि पिछले 5 वर्षों से हम लोगों के द्वारा लागत मूल्य पर फल और नारियल बिक्री केंद्र लगाया जा रहा है । जिसका मुख्य उद्देश्य बाजार मूल्य को नियंत्रित करना है । जिला अध्यक्ष बाल गोविंद साहू ने कहा कि हमारा समाज गिरिडीह के छठव्रतियों को लागत मूल्य पर सुलभ रूप से फल और नारियल उपलब्ध करवा रहे हैं । महासचिव धर्म प्रकाश ने कहा कि हमारा समाज इस वर्ष भी इस महान पर्व के अवसर पर लागत मूल्य पर फल और नारियल उपलब्ध करवा कर छठव्रतियों को सहयोग कर रहे हैं । नगर सचिव मनीष गुप्ता ने कहा कि हमारा यह बिक्री केंद्र दो दिनों तक चलेगा । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुमित रंजन, अभय साहा, मोनू साव, नीरज साहा, श्याम सुंदर गुप्ता, उज्जवल कुमार, विवेक रंजन, संतोष गुप्ता, सोनू साव, निरंजन साहू, माधुरी देवी, रूबी साहा, गुड़िया कुमारी सहित नगर कमिटी, महिला प्रकोष्ठ और जिला कमिटी के कई लोगों का सार्थक सहयोग रहा ।

Post a Comment

0 Comments