बिरनी थाना के बाघमारा लुकैया गांव में सड़क हादसा, छह की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
गिरिडीह ---- गिरिडीह में शनिवार की सुबह बड़ी दुर्घटना हो गई है। बिरनी थाना क्षेत्र के बाघमारा लुकैया गांव में सुबह लगभग 3 बजे एक बाराती वाहन पेड़ से टकरा गयी । इस घटना में छह लोगों की मौत हो गयी है । जबकि एक गंभीर रूप से घायल है । शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है । जानकारी के मुताबिक सभी लोग स्कॉर्पियो से बिरनी थाना क्षेत्र के थोरिया से टिकोडीह गांव गये हुए थे । रात में भोजन करने के बाद सभी लोग वाहन से वापस अपने घर लौट रहे थे । इस दौरान उनकी टक्कर एक पेड़ से हो गयी, जिससे घटनास्थल पर ही 5 लोगों की मौत हो गयी । जबकि एक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई । वहीं, दूसरे घायल की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है । टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गये । सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचकर वाहन में फंसे शवों को बाहर निकाला । सुबह माननीय विधायक सुदिव्य कुमार सोनू को एक सड़क हादसे की जानकारी मिली । खबर मिलते ही वे सदर अस्पताल पहुंचे एवं पता चला कि एक स्कॉर्पियो ने पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी । जिसमे चालक समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है । मृतक में 5 बिरनी थाना क्षेत्र के गजोडीह के व एक चरघरा पहरियाडीह का रहने वाला है । मृतकों में यूसुफ मियां, सुभान अंसारी, इम्तियाज अंसारी, सागिर अंसारी, याकूब अंसारी शामिल हैं। वहीं इलाज के क्रम में धनबाद ले जाते हुए आफताब आलम की मौत हो गयी है । सभी लोग बिरनी के थोरिया से स्कॉर्पियो से बाराती गिरिडीह के टिकोडीह गया हुए थे । रात में भोजन करने के बाद सभी लोग उक्त वाहन से वापस अपने घर लौट रहे थे कि इसी बीच वाहन की जोरदार टक्कर पेड़ से हो गयी । माननीय विधायक ने मृतकों के पोस्टमार्टम की जानकारी ली एवं परिजनों को सरकारी मुआवजे में हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया ।


0 Comments