Translate

छठ पूजा को लेकर फलों एवं पूजा संबंधित सामग्रियों से सजा बाजार विभिन्न समाज एवं संगठन द्वारा लागत मूल्य पर फल के स्टॉल लगाए गए।

 छठ पूजा को लेकर फलों एवं पूजा संबंधित सामग्रियों से सजा बाजार विभिन्न समाज एवं संगठन

 द्वारा लागत मूल्य पर फल के स्टॉल लगाए गए। 

गिरिडीह ----- लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के मद्दे नजर शनिवार यानी पूजा अनुष्ठान के दूसरे दिन को गिरिडीह शहर के मुख्य बाजारों में फल एवं पूजा सामग्रियों से बाजार सजा पड़ा दिखा । शहर के मकतपुर, कचहरी चौक, बड़ा चौक, हटिया बाजार, हुट्टी बाजार आदि स्थानों पर जमकर फलों की तथा पूजा के सामानों की बिक्री हुई । इस मौके पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कई सामाजिक संगठनों द्वारा छठ वृत्तियों को सस्ते फल उपलब्ध कराने को लेकर लागत मूल्य पर बिक्री के लिए स्टॉल खोले । इसे लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, माहुरी वैश्य मंडल, साहू समाज समेत कई सामाजिक संगठन एवं संस्थाओं द्वारा लागत मूल्य पर फलों की बिक्री को लेकर स्टॉल लगाए गए । जहां बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर नारियल, केला, सेव, नारंगी, ईख आदि फलों की खरीदारी की । साथ ही तमाम संगठन जिनके द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं उनकी तारीफ की तथा शुक्रिया अदा किया ।

Post a Comment

0 Comments