Translate

प्रसिद्ध लोह औद्योगिक इकाई सलूजा गोल्ड द्वारा मेट्रोस गली स्थित छठ घाट पर छठ वर्तियो को फलों का बैग वितरण किया गया।

प्रसिद्ध लोह औद्योगिक इकाई सलूजा गोल्ड द्वारा मेट्रोस गली स्थित छठ घाट पर छठ वर्तियो को फलों का बैग वितरण किया गया। 

गिरिडीह -- हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रसिद्ध लोह औद्योगिक इकाई सलूजा गोल्ड द्वारा लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर गिरिडीह शहरी क्षेत्र के मेट्रोस गली स्थित छठ घाट पर स्टॉल लगाकर छठ वर्तियो के बीच फलों का थैला वितरण गया । इसके साथ ही साथ नदी पर भी छठ वर्तियो की सुविधा के लिए टेंपरेरी रूम की व्यवस्था की गई थी ताकि छठ वर्ती स्नान के उपरांत अपना वस्त्र बदल सके । इस बाबत सलूजा गोल्ड के जीएम शशि सिनहा शशि ने बताया कि सलूजा गोल्ड इकाई द्वारा हर वर्ष छठ वर्तियो के बीच फल वितरण किया जाता रहा है । इसी क्रम में इस वर्ष भी 200 फलों के थैली वितरण किए गए । और यह आगे भी यह निरंतर जारी रहेगा । इस मौके पर सलूजा गोल्ड के स्टॉफ रोनित कुमार भी मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments