Translate

तेनुघाट शिविर संख्या2 हुआ राममय मंदिरों मे किया गया हवन पूजन

तेनुघाट शिविर संख्या2 हुआ राममय मंदिरों मे किया गया हवन पूजन

जय श्री राम के नारे से गूंज उठा क्षेत्र

तेनुघाट ---- इधर अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण की प्राण प्रतिष्ठा हुआ । इसी को लेकर तेनुघाट शिविर संख्या2 क्षेत्र पूरा जय श्री राम के नारे से गूंज उठा और हर घर घर, मंदिरों में पूजा अर्चना किया गया । बजरंग बली मंदिर से शोभा यात्रा निकला गया । शोभा यात्रा में जय श्री राम के नारे से पुरा गूंज उठा । सभी मंदिरों में रामलला की पूजा अर्चना हवन किया गया। पूरा क्षेत्र भगवा ध्वज से पटा नजर आया । इस अवसर पर सरहचिया पंचायत समिति सदस्य गुड़िया देवी, सुमन चौधरी, शारदा पांडेय, मीना शर्मा, श्यामली विश्वास, बॉबी देवी, ददन, अनील चौधरी, राजन श्रीवास्तव, रानू सिंह, नागेन्द्र सिंह, मुकेश सिन्हा, उषा सिंह सहित पंचायत के लोग मोजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments