Translate

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनज़र बैठक आयोजित, मतदाता सूची के अंतिम प्रारूप प्रकाशन की तिथि 22 जनवरी।

गोपाल शर्मा 
झारखंड/ साहेबगंज 
समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के निमित मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन से मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन तक पुनरीक्षण कार्य के संबंध में बैठक आयोजित की गई।

बैठक के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री यादव ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त निरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत मतदाता सूची के अंतिम प्रारूप प्रकाशन की तिथि दिनांक 22.01.2024 को निर्धारित की गई है।
बैठक करते उपायुक्त 
वहीं उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि आगमी निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक मतदाताओं को जुड़ने एवं अपने मतदान का उपयोग करने के लिए जागरूक करें। इस बीच उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन के लिए बी0यू0 का प्रथम स्तरीय जांच दिनांक 24.01.2024 से 25.01.2024 किया जाएगा जिसमें 92 बी0यू0 का एफएलसी निर्धारित है।

वही उपायुक्त ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए कहा कि मतदाताओं जागरूकता के लिए जिले से तीन एलईडी वैन सभी मतदान केंद्रों पर भ्रमणशील है जो ईवीएम कि कार्य पद्धति से लोगों को अवगत कर रहा है। उन्होंने सभी से अपील की ज़्यादा से ज्यादा लोगों को इसकी जानकारी दें ताकि वह ईवीएम विविपैट की कार्य प्रणाली से अवगत हों एवं अपने मतदान का सही उपयोग कर सकें। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि राजमहल अनुमंडल कार्यालय सदर अनुमंडल कार्यालय एवं समाहरणालय परिसर में भी ईवीएम प्रदर्शन केंद्र भी बनाया गया है इसमें आम जन ईवीएम तथा विविपैट का उपयोग कर मतदान की पूरी प्रक्रिया कि जानकारी ले सकते हैं।

बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के अलावे उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि निर्वाचन विभाग के कर्मी एवं अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments