मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट --- बेरमो जिला बनाने को लेकर धरना स्थल पर बीते रात गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो पहुंचे और कहा जिला की मांग को लेकर 29 जनवरी को समिति के द्वारा बंद का आह्वान किया गया है उस बंदी को ऐतिहासिक बंदी बनाया जाएगा । बेरमो जिला बनाने की मांग की समर्थन में कहा सरकार जल्द से जल्द जिला का दर्जा दे, 45 दिन से रात दिन का परवाह समिति के संयोजक संतोष नायक धरना पर बैठे हुए है । बेरमो जिला की मांग को लेकर लगातार अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन का 45वां दिन भी जारी रहा । अनुमंडल मुख्यालय कार्यालय के समीप जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक सन्तोष नायक ठंड में धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए है । इनका साथ दे रहे रात्रि सहयोगी मिथुन चंद्रवंशी, मुखिया प्रति निधि मुन्ना श्रीवास्तव, अरुण महतो, मुकेश कुमार, कुलदीप प्रजापति लगातार साथ बिता रहे हैं । वही धरना प्रदर्शन पर पहुंचे सोशलिस्ट पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय मंत्री मृणाल कांति देव ने कहा कि अगर सरकार के द्वारा बेरमो को जनवरी तक जिला का दर्जा देने का ऐलान नहीं किया जाएगा तो फरवरी को वे भूख हड़ताल पर बैठने को तैयार रहेंगे । प्रति दिन समर्थन करता का कारवां बढ़ता जा रहा है । समर्थन में आए खैराचातर एवं ललपनिया से जनसैलाब उमड़ रहा है । राजेश कुमार पांडेय, यदुनंदन जयसवाल, तुलसी जयसवाल, प्रताप सिंह, महादेव महतो, प्रदीप साव, अनिल कुमार बर्णवाल, हरि प्रसाद महतो, नौसाद आलम, विवेक आलम, परवेज आलम सहित कई गणमान्य लोग थे । समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, सचिव वकील प्रसाद महतो, मुखिया नीलम श्रीवास्तव एवं जिप सदस्य माला कुमारी, रामचंदर यादव का भरपूर सहयोग मिल रहा है ।समिति के द्वारा 29 जनवरी को बेरमो बंद का आह्वान किया गया है । जिसको लेकर 20 जनवरी को बैठक बुलाई गई है । मौके पर राम बल्लभ महतो, अभिषेक मिश्रा, बासु कुमार डे, रमेंद्र कुमार सिन्हा, कल्याणी, जीवन सागर, विनोद कुमार गुप्ता, निरंजन महतो, अरुण कुमार महतो, प्रहलाद महतो आदि मौजूद थे ।




0 Comments