Translate

बेरमो जिला की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन का 47वां दिन भी लगातार जारी है ।

 

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ----- बेरमो जिला की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन का 47वां दिन भी लगातार जारी है ।अनुमंडल मुख्यालय कार्यालय के समीप जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक सन्तोष नायक धरना पर बैठे हुए है । इनका साथ दे रहे रात्रि सहयोगी मिथुन वे का अचानक तबियत बिगड़ गई । ठंड लग जाने के कारण उल्टी, दस्त और पेट मे दर्द होने लगी । उसके बावजूद मुखिया प्रति निधि मुन्ना श्रीवास्तव, अरुण महतो, मुकेश कुमार, कुलदीप प्रजापति लगातार साथ दे रहे हैं । 20 जनवरी की बैठक में उपस्थित सभी मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों तथा  समर्थन में आए । खैराचातर एवं ललपनिया, तुलबुल, गोमिया, बेरमो, नावाडीह से समर्थन करता का जनसैलाब उमड़ रहा है, एक स्वर में 29 जनवरी को बंद का आह्वान किया जा रहा है । समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, सचिव वकील प्रसाद महतो, जिप अध्यक्ष सुनीता देवी, भाजपा ओ बी सी मोर्चा बोकारो अध्यक्ष चितरंजन साव, राम किंकर पांडेय, मुखिया नीलम श्रीवास्तव एवं एवं जीप सदस्य माला कुमारी, रामचंदर यादव का भरपूर सहयोग मिल रहा है ।

Post a Comment

0 Comments