![]() |
| बिजली कर्मी लाल नोटिस वितरण करते हुए |
बिजली विभाग ने राजस्व वसूली के लिए आगामी माह मार्च 2024 को देखते हुए विभाग ने 5000 से अधिक बकायदारों के घर भेजा लाल नोटिस उपभोक्ताओं में मची खलबली! दरभंगा ग्रामीण के विधुत कार्यपालक अभियंता अजित कुमार के आदेशानुसार अवर प्रमण्डल सिंहवाड़ा के सहायक विधुत अभियंता जिकेश कुमार ने सिंहवाडा सबडिविजन अंतर्गत कुल 18400 उपभोकताओं के घर मानवबल एवम आर आर एफ के माध्यम से भेजा लाल नोटिस!नोटिस देखते ही उपभोक्ताओं में मची खलबली। वही बंद घरों में चिपकाए गए नोटिस।
दरभंगा से सरफराज की रिपोर्ट




0 Comments