गिरिडीह पुलिस को फिर मिली बडी सफलता पकड़े गए 6 साइबर अपराधी बड़ी मात्रा में मोबाइल सिम कार्ड पासबुक एटीएम तथा एक मोटरसाइकिल बरामद।
गिरिडीह ---- गिरिडीह पुलिस ने फिर कई साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है । गिरिडीह पुलिस अधीक्षक को प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से सुचना प्राप्त हुई की जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पंचन टांड में कुछ साइबर अपराधी फर्जी सिम का प्रयोग करते हुए आम लोगों से ठगी कर रहें है । सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक साइबर संदीप सुमन के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । जिसमें पुलिस अवर निरीक्षक रौशन कुमार, गौरब कुमार, सहायक अवर निरीक्षक गजेन्द्र कुमार, साकेत वर्मा, सुरेश यादव को शामिल किया गया । गठित टीम द्वारा छापामारी करते हुए अलग-अलग स्थानों से कुल 06 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है । इस संदर्भ मे साइबर थाना कांड सं अंकित करते हुए केश दर्ज किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों में अभिषेक कुमार मंडल पिता मनोज मंडल, सुनील कुमार मण्डल पिता भोला मण्डल पंचनटांड थाना अहिल्यापुर जिला गिरिडीह, सिधेश्वर मण्डल पिता होरिल मण्डल, सुरज कुमार मण्डल उर्फ संतोश कुमार मण्डल पिता लालमोहन मण्डल अरवाटांड थाना टुण्डी जिला धनबाद, दीपक साव पिता तेजलाल साव थाना निमियाघाट जिला गिरिडीह, उज्जवल सिंघा पिता श्यामल कुमार सिंघा गांव महुदा थाना पुरुलिया, जिला पुरूलिया राज्य पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अपराधियों के पास से 38 मोबाइल, 8सिम कार्ड, 2एटीएम, एक मोटरसाइकिल सहित कई अन्य समान बरामद किए गए है । जबकि गिरफ्तार अभियुक्तो ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वे साइबर ठगी करने हेतु बैंक के कर्मी बनकर लोगो को झाँसे में लेकर ऑटिपि, पासवर्ड प्राप्त कर उनसे पैसे ठगी करते है । साथ ही फर्जी सिम उपलब्ध करते थे । विगत लगभग 4 माह में गिरिडीह जिलांतर्गत साइबर अपराधियों के विरूद्ध की गई कार्रवाई में 172 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है जबकि 392 मोबाइल फोन, लगभग 14,37,000 रुपये नगद बरामद किए गए हैं ।



0 Comments