रामभक्ति में सब हुए लीन राम लला की स्वागत की पूरी तैयारी।
मो० शबा की रिपोर्टतेनुघाट ---- अयोध्या में 22 जनवरी को आयोजित भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में व्यापक तैयारियां चल रही है । पूरे देश में उत्साह और उल्लास दिखाई दे रहा है । तेनुघाट, सरहचिया, उलगडा, घरवाटांड, चापी सहित आस पास के क्षेत्र में भी लोगों में इसको लेकर खासा उत्साह है । लोग इसे दीपावली के रूप में मनाने की तैयारी कर रहे हैं । वहीं 22 जनवरी को हर मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । जागरण और सुंदरकांड पाठ आदि धार्मिक अनुष्ठान मंदिरों में होंगे ।
सोमवार को शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी, जिसमे महिला पुरुष सभी लोग शामिल रहेंगे । सभी मंदिर को पूरे आकर्षक रूप से सजाया गया है । पुरा इलाका भगवा झंडा से सज गया है । लोगो में श्री राम के भक्ति में डूबे हुए नज़र आ रहे हैं । जय श्री राम के जय घोष से पुरा इलाका गुंज रहा है । लोग रामभक्ति में लीन नज़र आए, जगह जगह लोग राम लला की भव्य स्वागत की तैयारी में जुट गए है ।
.jpg)
.jpg)


0 Comments