Translate

अनुमंडलीय स्तर का झारखण्ड राज्य माध्यमिक शिक्षा संघ का पुनर्गठन बालिका प्रोजेक्ट उच्च विधायलय तेनुघाट में किया गया। सभा मे मुख्य अतिथि गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो एवं विशिष्ट अतिथि रविन्द्र नाथ सिंह झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव की निगरानी में संघ का विस्तार किया गया।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- अनुमंडलीय स्तर का झारखण्ड राज्य माध्यमिक शिक्षा संघ का पुनर्गठन बालिका प्रोजेक्ट उच्च विधायलय तेनुघाट में किया गया। सभा मे मुख्य अतिथि गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो एवं विशिष्ट अतिथि रविन्द्र नाथ सिंह झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव की निगरानी में संघ का विस्तार किया गया।

अध्यक्ष में निर्मल तुरी और सचिव विकास चन्द्र रजवार को बनाया गया । वहीं उपाध्यक्ष निशा कुमारी, प्रदीप कुमार, कुणाल किशोर, रोशन प्रसाद, गुलाम सरवर को बनाया गया । संयुक्त सचिव अमित कुमार रजक, मिनेश कुमार, रश्मि जैन, सुजीत गिरी, बिंदेश्वर ठाकुर को बनाया गया, कोषाध्यक्ष चक्रधारी प्रसाद को बनाया गया । बैठक का अध्यक्षता लालचंद रजक एवं संचालन लालचंद यादव ने किया । मौके पर दुलाल कुमार, बासुदेव चौधरी, मुफीद आलम, बिनोद सुबल, रजवार, अतुल कुमार, लक्ष्मण कुमार, रमेश कुमार, सूरज साहू, अमित सिन्हा सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिका मौजुद थे ।

Post a Comment

0 Comments