Translate

जेल में शनिचर तूरी की मौत की खबर के बाद सदर हॉस्पिटल में परिजन से मिले माले नेता राजेश सिन्हा

जेल में शनिचर तूरी की मौत की खबर के बाद सदर हॉस्पिटल में परिजन से मिले माले नेता राजेश सिन्हा

मौत कैसे हुई उच्चस्तरीय जांच हो साथ ही साथ जेल के अंदर की सुविधाओं के बारे भी जांच कमिटी बने

गिरिडीह ---- माले के गिरिडीह के राजेश सिन्हा को राजधनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने जानकारी दी की जेल में राजधनवार के अरखांगो बस्ती जो राजधनवार के करीब है । वहां के शनिचर तूरी की मौत हो गई । सिन्हा ने बताया कि शनिचर तूरी का उम्र लगभग 65 साल जो सितंबर 2023 से जमीन विवाद में जेल में बंद थे उनकी मौत हो गई है ।जानकारी मिली कि तबियत बिगड़ी 9 बजे सुबह, हॉस्पिटल लाया गया किंतु दस बजे मौत हो गई । श्री सिन्हा ने शनिचर तूरी के बेटे सिकंदर तुरी से पूरी बात को समझा । श्री सिन्हा ने कहा कि जिनकी मौत हुई है उनके एक बेटे भी जेल में बंद है तत्काल उसको अंतिम संस्कार में जाने का प्रक्रिया कोई हो तो तत्काल किया जाना चाहिए । भाकपा माले मांग करता है उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जेल में उच्च स्तरीय जांच हो साथ कई उच्च अधिकारी से लगातार माले बात करेगा । उधर पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने श्री सिन्हा ने भी कहा की उच्च स्तरीय जांच हो और जेल में कई सुधार हो, खान पान आदि पर भी ध्यान रखे, ठंड को देखते हुए कैदियों को ज्यादा सुविधा हो और एक जांच टीम भी जल्द बने और कैदियों की सुविधा का भी जांच हो ।

Post a Comment

0 Comments