गिरिडीह --- बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ ।प्रधानाचार्य आनंद कमल ने श्री राम के समक्ष दीप जलाकर पुष्प अर्पित किया । इस अवसर पर बहनों ने राम के जन्म से लेकर रावण वध तक का नाट्य मंचन किया । राम आएंगे, मेरी चौखट पर चलकर आज, हर घर में अब एक ही नाम, सजा दो घर को गुलशन से आदि भावपूर्ण गीत बच्चों ने प्रस्तुत किया । वहीं बहनों ने राम मंदिर का प्रतिरूप रंगोली बनाकर सबों को मंत्र मुक्त कर दिया । अंत में प्रभु श्री राम की आरती करके कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई । कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त आचार्य-दीदी का सराहनीय योगदान रहा ।






0 Comments