तेनुघाट में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती मनाने को लेकर बैठक किया गया।
मो० शबा की रिपोर्टतेनुघाट --- तेनुघाट पेंशनर कार्यालय स्थित रविवार को रविदास समिति के तत्वावधान में अध्यक्ष छोटन राम के अध्यक्षता में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती को मनाने को लेकर बैठक किया गया । इस मौके पर अध्यक्ष छोटन राम ने जानकारी देते बताया कि आगामी 24 फरवरी को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का जयंती तेनुघाट में बेरमो अनुमंडलीय स्तरीय भव्य रूप से मनाया जायेगा । आगे उन्होंने बताया कि संत शिरोमणि रविदास जयंती में बेरमो अनुमंडल के सभी पंचायत के गांव कसबों के भक्त श्रद्धालुओं ने जयंती में भाग लेंगे और सन्त शिरोमणि रविदास विचारों को आत्मसात करेगें । मौके पर प्रोफेसर धनंजय रविदास, सचिव सहदेव रविदास, संघप्रिय बौद्ध, कलेश्वर रविदास, बिनोद रविदास, महंत सुदर्शन राम, जगदम्ब रविदास, राजेश्वर रविदास, गनपत रविदास, बैजू रविदास, सोनू कुमार, दिलीप दास, नागेश्वर रविदास, मदन राम आदि कई लोग उपस्थित थे ।



0 Comments