गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में कारा परिसर, व्यवहार न्यायालय परिसर एवं कोर्ट हाजत कि सुरक्षा व्यवस्था एवं उनके आंतरिक व्यवस्था से संबंधित बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान कारा मंडल साहिबगंज एवं अनुमंडल कारा राजमहल कि व्यवस्थाओं कि समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने आवश्यक निर्देश दिए। इस बीच पार्किंग कि व्यवस्था,सोलर लाइट,सीसीटीवी कैमरा आदि पर विचार विमर्श किया गया। जहां उपायुक्त ने सीसीटीवी कैमरे को ऑडिट कराने का निर्देश दिया। वहीं समय-समय पर दोनों कारामंडल में स्वास्थ्य शिविर लगाने तथा कैदियों की स्वास्थ्य जांच करने का निर्देश दिया। जबकि कारा परिसर में स्ट्रीट लाइट,वाच टावर में भैपर लाइट के मरम्मती हेतू, नगर परिषद को कर के अंदर स्थित शौचालय टैंक खाली कराने आदि से संबंधित आवश्यक निर्देश दिया गया।
बैठक करते उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक
बैठक के दौरान उपायुक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव,सिविल सर्जन डॉ0 अरविंद कुमार, प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी जयवर्धन कुमार,जेल सुपरीटेंडेंट, कार्यपालक दंडाधिकारी सविता सिंह एवं अन्य उपस्थित थे।




0 Comments