गिरिडीह बड़ा चौक स्थित महावीर मंदिर में भी प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर पूरे श्रद्धा भाव और विधि संवत तरीके से रोजाना की जा रही पूजा अर्चना पूरा वातावरण हुआ राम मय
गिरिडीह ---- गिरिडीह बड़ा चौक स्थित महावीर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह और हर्षोल्लास है ।अनुष्ठान को लेकर मंदिर में विधि संवत तरीके से नित्य दिन पूजा अर्चना की जा रही है जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन हिस्सा ले रहे हैं । इसी कड़ी में शनिवार को फलाधिवास पूजा अनुष्ठान का समापन हुआ । जिसमें भक्त जनों ने पहुंचकर विधि संवत तरीके से पूजा अर्चना की । प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान कार्यक्रम को लेकर पूरा शहर भगवा झंडा से पाट दिया गया है । वही दर्जियों द्वारा भी युद्ध स्तर तरीके से झंडा बनाने का कार्य चल रहा है तथा दुकानों में झंडा लेने के लिए लोगों की भीड़ नजर आ रही है । प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बड़ा चौक महावीर मंदिर के आसपास का दृश्य काफी दर्शनीय नजर आ रहा है ।इस बाबत मंदिर कमेटी के सदस्य गोपालदास भदानी ने बताया कि जहां अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर लोगों में खाता उत्साह है । वही यहां भी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह है और इस पूजा अनुष्ठान में लोग पर चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं । इस मौके पर मंदिर के पुरोहित ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम अनुष्ठान कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी । इस मौके पर मंदिर परिसर के पास बड़ी संख्या में भक्तजन तथा मंदिर कमेटी के सदस्य अपने तन मन से सेवा करते दिखे ।





0 Comments