■ सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत में अधिकतर मामले ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के कारण होते हैं- डीटीओ, बोकारो...
■ नुक्कड़ नाटक से दिया गया सड़क सुरक्षा व जीवन रक्षा का संदेश
■ नुक्कड़ नाटक शहर के नया मोड़ स्थित बिरसा मुंडा चौक, बस स्टैंड, धर्मशाला मोड़, सिटी सेंटर परिसर, बोकारो मॉल परिसर में आम लोगो को जागरूक किया
================================
बोकारो :- जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा आज दिनांक 20 जनवरी, 2024 दिन शनिवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन बोकारो शहरी क्षेत्रों के विभिन्न चौक चौराहों एवं बाजारों में आयोजित कर सभी वाहन चालकों को जागरूक किया गया। यह नुक्कड़ नाटक शहर के नया मोड़ स्थित बिरसा मुंडा चौक, बस स्टैंड, धर्मशाला मोड़, सिटी सेंटर परिसर, बोकारो मॉल परिसर में आम लोगो को जागरूक किया। साथ ही सेल्फी पॉइंट में लोगो ने अपनी खुद की फ़ोटो भी खिंचाई।
शक्ति नुक्कड़ नाटक संस्थान रांची के कलाकारों ने संदेश नमक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इस दौरान सीट बेल्ट, हेलमेट, ओवरलोडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव, तेज रफ्तार जैसे नियमों के प्रति जागरूक किया गया। चालकों को वाहन चलाते समय नियमों का पालन करने के लिए सुझाव दिया गया। नाटक में यह भी बताया गया कि यातायात नियमों का पालन करके चालक अपनी जान बचाने के साथ-साथ अपनी कंपनी व अपने मालिक का भला कर सकते हैं। नाटक में मार्मिक दृश्य को देखकर वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ चालकों की आंखें नम हो गई।
■ सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत में अधिकतर मामले ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के कारण होते हैं-
जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवलकर ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत में अधिकतर मामले ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के कारण होते हैं। अधिकतर सड़क हादसों का कारण तेज गति से वाहन चलाना, नशे में वाहन चलाना और लापरवाही की बात सामने आती है। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी वाहन चालक व कर्मचारी सदैव ही वाहन नियमों का पालन करें, घबराकर ईधर ऊधर न करें और ना ही गाड़ी चलाते समय शार्ट कट अपनाएं बल्कि नियमों का कठोरता से पालन करे।








0 Comments